तेल है काला सोना तो सेमीकंडक्टर चिप है हीरा: मोदी

पीएम मोदी ने किया सेमीकॉन इंडिया 2025 का उद्घाटन

तेल है काला सोना तो सेमीकंडक्टर चिप है हीरा: मोदी

भारत का पहला स्वदेशी स्पेस प्रोसेसर विक्रम 32-बिट लॉन्च

नई दिल्ली, 02 सितंबर (एजेंसियां)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को दिल्ली के यशोभूमि में सेमीकॉन इंडिया-2025 का उद्घाटन करते हुए कहा कि वैश्विक अनिश्चितताओं के बीच अप्रैल-जून में भारतीय अर्थव्यवस्था ने सभी उम्मीदों से बेहतर प्रदर्शन किया और 7.8 प्रतिशत की दर से वृद्धि की। प्रधानमंत्री ने कहा कि तेल काला सोना थालेकिन अब सेमीकंडक्टर चिप हीरे के समान हैं। इस मौके पर भारत का पहला स्वदेशी स्पेस प्रोसेसर विक्रम 32-बिट लॉन्च हुआ। इससे अंतरिक्ष को लेकर हो रहे अध्ययनों और प्रयोगों को मजबूती मिलेगी।

सेमीकॉन इंडिया 2025 के सम्मेलन में दुनियाभर के सेमीकंडक्टर क्षेत्र से जुड़े विशेषज्ञ शामिल हुए। कार्यक्रम में अपने भाषण की शुरुआत में पीएम मोदी ने कुछ ऐसा कहा कि पूरा सभागार ठहाकों से गूंज उठा। पीएम मोदी ने अपना संबोधन शुरू करते हुए कहा, कल रात ही मैं जापान और चीन की यात्रा से वापस लौटा हूं। इस पर सभागार में मौजूद लोगों ने तालियां बजाकर उनका स्वागत किया। इस पर पीएम मोदी ने हास के अंदाज में कहा, मैं गया थाइसलिए तालियां बजा रहे हैं या वापस लौटा हूं इसलिए तालियां बजा रहे हैं। प्रधानमंत्री के इतना कहते ही सभागार में मौजूद सभी लोग ठहाका मारकर हंस पड़े।

प्रधानमंत्री ने कहा कि यहां दुनिया भर के सेमीकंडक्टर विशेषज्ञ मौजूद हैं। 40-50 से ज्यादा देशों के प्रतिनिधि हैं और भारत की युवा शक्ति भी यहां नजर आ रही है। यह जो संयोजन बना हैइसका संदेश है कि दुनिया भारत पर विश्वास करती है। दुनिया अब भारत के साथ मिलकर सेमीकंडक्टर का भविष्य बनाने के लिए तैयार है। प्रधानमंत्री ने कहा कि आज जितनी तेजी से विकास हो रहा हैउससे हम सभीउद्योगों में नई ऊर्जा का संचार हो रहा है। विकास की गति यही रही तो भारत का दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनना तय है।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, वैश्विक अनिश्चितताओं के बीच अप्रैल-जून में भारतीय अर्थव्यवस्था ने सभी उम्मीदों से बेहतर प्रदर्शन किया और 7.8 प्रतिशत की दर से वृद्धि की। तेल काला सोना थालेकिन अब चिप्स (सेमीकंडक्टर) डिजिटल हीरे हैं। हमारी पिछ्ली शताब्दी को तेल ने आकार दिया। दुनिया का भाग्य तेल के कुओं से तय होता था। लेकिन, 21वीं शताब्दी की शक्ति छोटी से चिप में सिमट कर रह गई है। यह चिप भले ही छोटी सी हैलेकिन इसमें दुनिया की प्रगति को बड़ी गति देने की ताकत हैं।

Read More  यूपी में अवैध शराब के कारोबारियों पर कसा शिकंजा

सेमीकॉन इंडिया 2025 के आयोजन का उद्देश्य भारत के सेमीकंडक्टर इकोसिस्टम को बेहतर बनाना है। 2 से 4 सितंबर तक चलने वाला यह तीन दिवसीय सम्मेलन भारत में एक मज़बूतलचीला और टिकाऊ सेमीकंडक्टर इकोसिस्टम विकसित करने पर केंद्रित होगा। इस कार्यक्रम में डिजाइन लिंक्ड इंसेंटिव योजना के तहत पहलोंस्टार्टअप इकोसिस्टम के विकासअंतर्राष्ट्रीय सहयोग और भारत के सेमीकंडक्टर क्षेत्र के भविष्य के रोडमैप पर प्रकाश डाला जाएगा। इसमें 20750 से ज्यादा लोग हिस्सा लेंगे। इनमें 48 से ज्यादा देशों के 2500 से ज्यादा प्रतिनिधि50 से ज्यादा वैश्विक नेताओं सहित 150 से ज्यादा वक्ता और 350 से ज्यादा प्रदर्शक शामिल होंगे।

Read More गरीबों, आम आदमी, किसानों और छोटे उद्यमियों के लिए लाभकारी जीएसटी सुधार: तेजस्वी सूर्या

यशोभूमि में सेमीकॉन इंडिया 2025 को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहाकुछ साल पहले हीहम एक नई शुरुआत करने के लिए पहली बार मिले थे और भारत के सेमीकंडक्टर मिशन का शुभारंभ किया था। हमने क्रियान्वयन पर बेहद सटीक ध्यान केंद्रित करते हुए इस नई यात्रा की शुरुआत की। 3.5 साल की छोटी सी अवधि मेंदुनिया भारत की ओर विश्वास से देख रही है। आज पांच सेमीकंडक्टर यूनिट का निर्माण का काम तेजी से चल रहा है।  सेमीकॉन इंडिया 2025 के उद्घाटन और पीएम नरेंद्र मोदी के इस इवेंट में शिरकत करने के बाद सेमीकंडक्टर चिप को लेकर हलचल तेज हो गई है। पीएम मोदी का कहना है कि सरकार भारत सेमीकंडक्टर मिशन और उसको तैयार करने से जुड़ी प्रोत्साहन (डीएलआईयोजना के अगले फेज पर काम कर रही है। सेमीकॉन इंडिया 2025 के उद्घाटन के मौके पर पीएम मोदी ने कहाहम भारत सेमीकंडक्टर मिशन के अगले चरण पर काम कर रहे हैं। वह दिन दूर नहीं जब भारत में बनी सबसे छोटी चिप दुनिया में सबसे बड़ा बदलाव लाएगी। सरकार नई डीएलआई (डिजाइन-लिंक्ड इंसेंटिव) योजना को आकार देने जा रही है। लेकिन बहुत सारे लोगों के मन में यह सवाल है कि सेमीकंडक्टर चिप क्या होती हैदुनिया में क्यों सेमीकंडक्टर चिप को लेकर लड़ाई छिड़ी है और भारत अब इस रेस में शामिल होने के लिए तेजी से आगे बढ़ रहा है।

Read More मथुरा वृंदावन में बाढ़ से हालात बेकाबू

2 सितंबर 2025 को नई दिल्ली में सेमीकॉन इंडिया 2025 के उद्घाटन पर भारत ने इस दिशा में एक प्रतीकात्मक लेकिन बड़ी छलांग लगाई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश में बनी पहली चिप/प्रोसेसर को तोहफे में दिया गया। कार्यक्रम में विक्रम नाम का 32-बिट देसी (इंडिजेनस) माइक्रोप्रोसेसर भी प्रदर्शित किया गया जिसे खुद केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने प्रधानमंत्री को दिखाया।

आसान भाषा में समझें तो चिप पतली सिलिकॉन वेफर पर बने लाखों-करोड़ों ट्रांजिस्टरों का जाल है। यही कम्प्यूट करती हैमेमोरी मैनेज करती हैसिग्नल प्रोसेस करती है और डिवाइस को स्मार्ट बनाती है। अलग-अलग कामों के लिए अलग-अलग तरह की चिप्स जैसे सीपीयू/जीपीयू (प्रोसेसिंग)एमसीयू (कंट्रोल)मेमोरी (डीरैम/नंद), आरएफ/एनालॉग (नेटवर्किंग/सेंसर) वगैरह इस्तेमाल होती हैं। सेमीकॉन इंडिया 2025 के मंच से सरकार ने कहा कि भारत का सेमीकंडक्टर सफर निर्णायक मोड़ पर है। बड़े-बड़े कारोबारियों की मौजूदगी में पीएम को देश में बने चिप/टेस्ट-चिप्स का प्रदर्शन किया गया। इसमें इसरो की सेमी-कंडक्टर लैबोरेट्री द्वारा विकसित विक्रम 32-बिट प्रोसेसर प्रमुख था। इसे स्पेस लॉन्च व्हीकल जैसे हाई-रिलायबिलिटी इस्तेमाल के लिए डिजाइन किया गया है।

कार्यक्रम में यह भी जानकारी दी गई कि देश में अभी पांच सेमीकंडक्टर यूनिट्स का निर्माण तेजी से चल रहा है और सरकार का लक्ष्य स्वदेशी चिप्स को बाजार में 2025 के आखिर तक लाना है। विक्रम भारत का पूरी तरह स्वदेशी 32-बिट माइक्रोप्रोसेसर बताया जा रहा है। इसकी डिजाइन से लेकर वेरिफिकेशन तक सब कुछ देश में ही हुआ है। यह हाई-रिलायबिलिटी/स्पेस-ग्रेड इस्तेमाल के लिए बनाया गया है। जहां कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स की तुलना में गलती न होना और लॉन्ग-लाइफ सबसे जरूरी होती है।

#SemiconIndia2025, #PMModi, #Semiconductor, #Vikram32Bit, #IndiaTech, #DigitalIndia, #MakeInIndia, #Electronics, #TechNews, #SemiconductorIndia