'द बंगाल फाइल्स' से विकिपीडिया को क्यों लगी है मिर्ची?

भारत में गलत सूचनाएं फैलाने में मुब्तिला है विकिपीडिया

 'द बंगाल फाइल्स' से विकिपीडिया को क्यों लगी है मिर्ची?

शुभ-लाभ सरोकार

ऑनलाइन सूचनाएं देने वाला विकिपीडिया भारत में गलत सूचनाएं फैलाने की आपराधिक गतिविधियों में मुब्तिला है। विकिपीडिया की लगातार ऐसी कई हरकतें पकड़ में आ चुकी हैं, लेकिन वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा। अभी विकिपीडिया बंगाल के ऐतिहासिक हिंदू विरोधी दंगे को लेकर बनी फिल्म द बंगाल फाइल्स को लेकर गलतबयानियां कर रहा है और फिल्म के खिलाफ आग उगल रहा है। आम लोगों को यह समझ नहीं आ रहा है कि द बंगाल फाइल्स को लेकर विकिपीडिया को मिर्ची क्यों लगी हुई है?

करोड़ों लोग आज भी यह गलतफहमी पालते हैं कि विकिपीडिया भरोसेमंद सूचना का स्रोत है। लेकिन विकिपीडिया की असलियत कुछ और ही है। फिलहाल, द बंगाल फाइल्स को लेकर विकिपीडिया जो आग उगल रहा है, उसे लेकर हम बात करते हैं। आप सब जानते हैं कि 1946 के डायरेक्ट एक्शन डे और नोआखाली दंगों में हिंदुओं के खिलाफ हुए नरसंहार की भयावहता को सामने लाने वाली फिल्म द बंगाल फाइल्स पूरे देश में चर्चा में है। लेकिन फिल्म की प्रशंसा से बौखलाया विकिपीडिया अपने मंच से अनापशनाप बातें प्रसारित कर रहा है। फिल्म के रिलीज के सिर्फ तीन दिन के भीतर ही विकिपीडिया ने इस फिल्म को राजनीतिक प्रोपेगेंडा बता दिया।

विकिपीडिया के शुरुआती पैराग्राफ (आर्काइव) में दावा किया गया है कि द बंगाल फाइल्स एक प्रोपेगेंडा फिल्म है और यह गलत तरीके से कहती है कि डायरेक्ट एक्शन डे और नोआखाली दंगों से जुड़े इतिहास के अध्यायों को जानबूझकर दबाया या अनदेखा किया गया। विकिपीडिया यह दावा कर रहा है कि फिल्म को आलोचकों से नकारात्मक समीक्षाएं मिली हैं। विकिपीडिया यह भी कह रहा है कि इतिहास को तोड़-मरोड़कर पेश करने के लिए फिल्म को खासा विरोध झेलना पड़ा है। विकिपीडिया ने अपने रिसेप्शन सेक्शन में द बंगाल फाइल्स फिल्म की नकारात्मक छवि स्थापित करने का नाकाम कोशिश की है।

Read More  पं0 गोविन्द वल्लभ पन्त को मौर्य ने किया नमन

विकिपीडिया के अपने फीचर्ड आर्टिकल्स और गुड आर्टिकल्स में भी यही परंपरा अपनाई जाती है। द बंगाल फाइल्स को लेकर भी विकिपीडिया ने ऐसा ही किया। इसमें विकिपीडिया की संदेहास्पद पक्षधरताएक सख्त नियंत्रित इकोसिस्टमअनाम फंडिंगभारत-विरोधी और हिंदू-विरोधी संगठनों का समर्थनप्रकाशक की तरह काम करना और भारतीय कानूनों के दायरे में न आना जैसी बातें पहले ही उजागर हो चुकी हैं, लेकिन भारत सरकार विकिपीडिया के खिलाफ कोई सख्त कार्रवाई करने में अब तक नाकाम रही है।

Read More मैसूरु मॉल की चौथी मंजिल से गिरकर दो लोगों की मौत

#TheBengalFiles, #Wikipedia, #FakeNarrative, #IndiaNews, #BengalHistory, #MediaBias, #FactCheck, #IndianCulture, #BreakingNews, #भारत

Read More टीईटी की अनिवार्यता के खिलाफ यूपी के शिक्षक