सिर तन से जुदा के नारे लगा कर पुलिस पर किया हमला
कट्टरपंथी इस्लामिक जुलूस में मुस्लिमों ने किया हंगामा
उन्नाव, 22 सितंबर (एजेंसियां)। लखनऊ के पड़ोसी जिले उन्नाव में कट्टरपंथी इस्लामिक जुलूस निकाल कर मुसलमानों ने जमकर हंगामा किया और सिर तन से जुदा करने के नारे लगाते हुए पुलिस पर हमला कर दिया। जुलूस निकालने से पहले सोशल मीडिया पर कट्टरपंथी इस्लामिक जुलूस से जुड़े भड़काऊ पोस्ट भी किए गए थे। जुलूस निकालने की जिला प्रशासन से कोई इजाजत भी नहीं ली गई थी। उत्तर प्रदेश के कानपुर में कट्टरपंथी इस्लामिक जुलूस के बैनर को लेकर शुरू हुआ बवाल उन्नाव पहुंच गया। इस्लामी कट्टरपंथी अलग-अलग जगहों पर हिंसक प्रदर्शन कर रहे हैं। रविवार 21 सितंबर को कट्टरपंथियों की भीड़ ने उन्नाव में जमकर हंगामा किया।
उन्नाव में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने बिना अनुमति के जुलूस निकाल दिया। इसमें न केवल पुरुष बल्कि बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल थीं। जुलूस में सिर तन से जुदा जैसे नारे खुलेआम लगाए गए और पुलिस पर हमला कर दिया गया। गंगाघाट कोतवाली के प्रभारी इंस्पेक्टर अजय कुमार सिंह की वर्दी फाड़ दी गई। पुलिस ने समझाने की कोशिश की तो कट्टरपंथी भीड़ ने पुलिस पर ही पथराव करना शुरू कर दिया। हालात इतने बिगड़ गए कि मजबूरन पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा, जिसके चलते मौके पर भगदड़ जैसे हालात बन गए। हंगामे के बाद दंगा नियंत्रण वाहन और पीएसी जवानों की तैनाती की गई, कई थानों से फोर्स मंगवाई गई जिसके बाद हालातों पर काबू पाया जा सका। घटना के बाद क्षेत्र में पुलिस बल की तैनाती की गई है। पुलिस ने इस मामले में बवाल करने वाले 6 लोगों को हिरासत में लिया है, इसके बाद जिन लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया उनके परिजन और समर्थकों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। पुलिस फिलहाल हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ कर रही है।
पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि जुलूस से पहले सोशल मीडिया पर कट्टरपंथी इस्लामिक जुलूस से जुड़े भड़काऊ पोस्ट भी किए गए थे। पुलिस की साइबर सेल अब इन पोस्ट की जांच कर रही है। वहीं, पुलिस ने हंगामा करने वाले लोगों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं। प्रशासन का कहना है कि उपद्रवियों पर सख्त कार्रवाई की जा रहा है। उन्नाव पुलिस ने इस घटना के बाद 8 नामजद समेत 30 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। पुलिस का कहना है कि जिले में धारा 163 लागू थी जिसके चलते लोगों को इकट्ठा होना मना था फिर भी बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हुए हैं। साथ ही, उपद्रवियों द्वारा किए गए पथराव से न केवल दुकानों को बल्कि कई घरों को भी नुकसान पहुंचा है।
#कट्टरपंथ, #इस्लामिक_जुलूस, #पुलिस_हमल, #हंगामा, #सिर_तन_से_जुदा, #साम्प्रदायिक_तनाव, #भारत_समाचार, #सुरक्षा_चिंता