भारत और ब्रिटेन की नौसेनाओं ने किया अभ्यास

हिंद महासागर में भारतीय नौसेना का साझा अभ्यास

भारत और ब्रिटेन की नौसेनाओं ने किया अभ्यास

12 अन्य देशों के नौसैनिक पोत भी शामिल

नई दिल्ली, 06 अक्टूबर (एजेंसियां)। भारतीय नौसेना ने ब्रिटिश नेवी के साथ मिल कर हिंद महासागर में युद्धाभ्यास शुरू किया। चार दिनों तक चलने वाले इस अभ्यास को कोंकण-प्रैक्टिस नाम दिया गया है। इसका मकसद दोनों देशों की नौसैनिक क्षमताओं को बढ़ाना है। यह पहली बार है जब ब्रिटेन और भारत के कैरियर स्ट्राइक ग्रुप ने साथ में अभ्यास किया है और इस दौरान पनडुब्बी और विमान भी शामिल हुए।

ब्रिटेन की कैरियर स्ट्राइक ग्रुप (सीएसजी) ने पश्चिमी हिंद महासागर में भारतीय नौसेना के साथ कोंकण अभ्यास शुरू किया है। ब्रिटिश सीएसजी का नेतृत्व एचएमएस प्रिंस ऑफ वेल्स कर रहा है। वर्ष 2004 से प्रत्येक दो साल में यह अभ्यास होता आ रहा है। लेकिन यह पहली बार है जब ब्रिटिश और भारतीय कैरियर स्ट्राइक ग्रुप संयुक्त समुद्री अभ्यास कर रहे हैं।

ब्रिटेन का कैरियर स्ट्राइक ग्रुप अभी ऑपरेशन हाईमास्ट नाम से आठ महीने के मिशन पर है। भारतीय  नौसेना के कैरियर स्ट्राइक ग्रुप का नेतृत्व आईएनएस विक्रांत कर रहा है। यह चार दिवसीय जटिल समुद्री अभ्यास हैजिसमें दोनों सेनाओं की पनडुब्बी और विभिन्न विमान शामिल होंगे। ब्रिटेन के कैरियर स्ट्राइक ग्रुप का नेतृत्व एचएमएस प्रिंस ऑफ वेल्स कर रहा हैजो क्वीन एलिजाबेथ श्रेणी का 65 हजार टन का सबसे बड़ा सतह पोत हैजिसे ब्रिटेन ने बनाया है। इसके साथ ही इस अभ्यास में टाइप 45 डेस्ट्रॉयर एचएमएस डॉनटलेसटाइप 23 फ्रिगेट एचएमएस रिचमंडरॉयल फ्लीट असिस्टेंट जहाज और सहयोगी देशों के जहाज शामिल हैं। कैरियर स्ट्राइक ग्रुप में एफ-35बी लाइटनिंग विमान और मर्लिन व वाइल्ड कैट हेलिकॉप्टर भी शामिल हैं।

ऑपरेशन हाईमास्ट एक बहुराष्ट्रीय मिशन हैजिसका नेतृत्व ब्रिटेन का कैरियर स्ट्राइक ग्रुप करता है। इस मिशन से ब्रिटेन के सशस्त्र बलों को दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में बड़ी तैनाती का अवसर मिलता है। साथ ही वे अपने सहयोगियों के साथ मिलकर जटिल ऑपरेशन करने का अभ्यास करते हैं। इस मिशन में 12 अन्य देशों के जहाज और सैनिक शामिल होते हैं। अभ्यास पूरा होने के बाद कैरियर स्ट्राइक ग्रुप के जहाज मुंबई और गोवा के बंदरगाहों पर पहुंचेंगेजहां भारत साथ बढ़ते सैन्य सहयोग का जश्न मनाया जाएगा और ब्रिटेन के व्यापार और उद्योग को भी वहां दिखाया जाएगा। यह भारत और ब्रिटेन के बीच मजबूत और जीवंत संबंधों का भी प्रतीक होगा। ब्रिटेन की भारत में उच्चायुक्त लिंडी कैमरून ने कहा कि भारत और ब्रिटेन एक स्वतंत्र और खुले हिंद-प्रशांत क्षेत्र में भरोसा करते हैं और आधुनिक रक्षा और सुरक्षा साझेदारी की महत्वाकांक्षा रखते हैंजो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर द्वारा इस वर्ष सहमति से स्थापित ब्रिटेन-भारत विजन 2035 का एक महत्वपूर्ण स्तंभ है।

Read More अचानक चीन ने किया भारत से जिगरी दोस्ती का ऐलान! इधर पाकिस्तान पर हो गया तगड़ा एक्शन

#भारतीय_नौसेना, #ब्रिटेन_नौसेना, #कोंकणप्रैक्टिस, #हिंदमहासागर, #CarrierStrikeGroup, #INSVikrant, #HMSPrinsOfWales, #साझा_अभ्यास, #बहुराष्ट्रीय_मिशन, #भारत_ब्रिटेन_सहयोग

Read More धक्कामुक्की कांड पर कांग्रेस की सफाई पर बीजेपी का काउंटर अटैक, पूछा- अब गुंडे संसद जाएंगे?

Related Posts