नशे के हॉटस्पॉट पर होगी सख्त कार्रवाई, मुख्य सचिव ने दिए सख्त निर्देश
लखनऊ, 23 सितम्बर 2025। मुख्य सचिव एस.पी. गोयल की अध्यक्षता में एनकॉर्ड की राज्य स्तरीय समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में अवैध मादक पदार्थों के सेवन व कारोबार पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए गए।
मुख्य सचिव ने कहा कि कार्रवाई के बाद कहीं और नया हॉटस्पॉट न बने, इसका भी विशेष ध्यान रखा जाए। स्कूल, कॉलेज, हॉस्टल और अन्य संवेदनशील क्षेत्रों के आसपास चिन्हित हॉटस्पॉट पर प्राथमिकता से कार्यवाही करने और संभावित स्थानों पर सख्त निगरानी रखने के निर्देश दिए गए।
उन्होंने जनजागरूकता पर बल देते हुए कहा कि बड़े स्कूल-कॉलेजों और सिनेमाघरों के बाहर नशे के दुष्परिणामों से संबंधित होर्डिंग लगाए जाएं। साथ ही, सभी जिलों में एनकॉर्ड जिला स्तरीय समिति की नियमित बैठक सुनिश्चित की जाए और सभी विभाग नशा उन्मूलन के लिए मिलकर कार्य करें।
बैठक में आईजी एएनटीएफ अब्दुल हमीद ने जानकारी दी कि वर्ष 2025 में प्रदेश में 3623 अभियोग दर्ज हुए, 4944 गिरफ्तारियां हुईं और 38,221 किलोग्राम मादक पदार्थ बरामद हुए। एएनटीएफ द्वारा 80 अभियोग, 223 गिरफ्तारियां और 9563.94 किग्रा बरामदगी की गई, जिसकी कीमत 103 करोड़ रुपये से अधिक आंकी गई। जनवरी 2025 के विशेष अभियान में 74,804.28 किग्रा मादक पदार्थ का निस्तारण किया गया।
बैठक में प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद, एडीजी एस.के. भगत, आबकारी आयुक्त आदर्श सिंह सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
#नशामुक्तभारत, #उत्तरप्रदेश, #एनकॉर्ड, #मादकपदार्थ, #यूपीसरकार, #लखनऊसमाचार, #एएनटीएफ, #नशाखिलाफअभियान