अयोध्या में मस्जिद नहीं बनने देंगे

भाजपा नेता विनय कटियार का बेबाक बयान

अयोध्या में मस्जिद नहीं बनने देंगे

अयोध्या, 28 सितंबर (एजेंसियां)। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और राम मंदिर आंदोलन से जुड़े रहे विनय कटियार ने कहा कि पवित्र नगरी अयोध्या में किसी भी मस्जिद के निर्माण की अनुमति नहीं दी जाएगी। विनय कटियार के इस बयान पर अयोध्या के सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा कि देश सभी धर्म के लोगों का हैउन्हें अपने बयान पर विचार करना चाहिए। बाबरी मस्जिद के पैरोकार रहे इकबाल अंसारी ने कहा, हमें धन्नीपुर में मस्जिद नहीं चाहिए। हम खेती करेंगेअनाज पैदा करेंगे।

विनय कटियार का यह बयान तब आया जब उनसे धन्नीपुर मस्जिद योजना के बारे में सवाल किया गयाजिसे स्थानीय प्रशासन ने अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) के अभाव में खारिज कर दिया है। कटियार ने सख्त लहजे में कहा कि अयोध्या में बाबरी मस्जिद के बदले कोई मस्जिद या किसी अन्य मस्जिद का निर्माण नहीं होगा। उन्होंने कहा कि मुसलमानों का अयोध्या से कोई लेना-देना नहीं है। उन्हें यह जिला खाली करके सरयू नदी के पार चले जाना चाहिए। विनय कटियार ने कहा, हम धन्नीपुर मस्जिद को नहीं जानते हैं। वहां कुछ बनने वाला नहीं है। जो लोग अयोध्या में मस्जिद बनाने की बात कर रहे हैंवो सब हमारी तरफ से खारिज हैं। अयोध्या राम की नगरी है। यहां सिर्फ राम मंदिर ही रहेगा।

पूर्व सांसद विनय कटियार के बयान के बाद बाबरी मस्जिद के पूर्व पक्षकार इकबाल अंसारी ने कहा कि धन्नीपुर में मस्जिद की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि वहां पहले से ही बहुत सारी मस्जिदें हैं। उन्होंने कहा कि उस जमीन पर खेती होनी चाहिए। वहां जो भी अनाज पैदा होउसे बांटा जाना चाहिए।

#विनयकटियार, #अयोध्यामस्जिद, #रामनगरी, #धन्नीपुरमस्जिद, #बीजेपी, #साम्प्रदायिकविवाद, #उत्तरप्रदेश, #राजनीतिकविवाद

Read More Umar Khalid Bail: दिल्ली दंगा मामले में JNU के पूर्व छात्र को बड़ी राहत, कड़कड़डूमा कोर्ट से मिली अंतरिम जमानत