राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में ‘12th Fail’ और शाहरुख-विक्रांत चमके
मोहनलाल को दादासाहेब फाल्के सम्मान
नई दिल्ली, 23 सितम्बर। 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह में मलयालम सिनेमा के सुपरस्टार मोहनलाल को भारतीय सिनेमा के सबसे बड़े सम्मान दादासाहेब फाल्के पुरस्कार से नवाजा गया। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उन्हें यह पुरस्कार विज्ञान भवन, नई दिल्ली में आयोजित भव्य समारोह में प्रदान किया। इस मौके पर पूरा सभागार खड़े होकर तालियों की गड़गड़ाहट से गूँज उठा।इस बार के राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों ने यह संदेश दिया कि भारतीय सिनेमा अब केवल मनोरंजन तक सीमित नहीं है बल्कि सामाजिक संदेश, प्रेरणा और राष्ट्रीय चेतना को भी आगे बढ़ा रहा है। मोहनलाल को मिला दादासाहेब फाल्के सम्मान आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा बनेगा, वहीं ‘12th Fail’ जैसी फिल्में युवाओं को संघर्ष और मेहनत की अहमियत समझाएंगी।
मोहनलाल का सम्मान
मोहनलाल ने अपने चार दशक लंबे करियर में 400 से अधिक फिल्मों में काम किया है और मलयालम सिनेमा को वैश्विक पहचान दिलाने में अहम योगदान दिया है। 65 वर्ष की उम्र में यह पुरस्कार प्राप्त कर वे सबसे कम उम्र के कलाकार बन गए जिन्होंने दादासाहेब फाल्के पुरस्कार हासिल किया। उन्होंने इस सम्मान को पूरे मलयालम फिल्म उद्योग को समर्पित करते हुए कहा – “यह पुरस्कार सिर्फ मेरा नहीं है, यह हर उस कलाकार, तकनीशियन और दर्शक का है जिन्होंने मलयालम सिनेमा को जीवंत बनाए रखा।”
गौरतलब है कि इससे पहले केरल से यह पुरस्कार मशहूर फिल्मकार आदूर गोपालकृष्णन को मिला था। मोहनलाल ने इस सम्मान के साथ एक बार फिर यह साबित किया कि वे न सिर्फ मलयालम बल्कि पूरे भारतीय सिनेमा के सबसे बड़े स्तंभों में से एक हैं।
‘12th Fail’ को सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म
विधु विनोद चोपड़ा की फिल्म ‘12th Fail’ ने समारोह में सबसे बड़ा पुरस्कार अपने नाम किया। यह फिल्म वास्तविक जीवन की संघर्षगाथा पर आधारित है और इसमें शिक्षा, संघर्ष और सफलता की प्रेरक कहानी दिखाई गई है। विक्रांत मैसी के अभिनय से सजी इस फिल्म ने दर्शकों के दिल जीतने के साथ-साथ आलोचकों की सराहना भी बटोरी।
शाहरुख खान और विक्रांत मैसी – संयुक्त रूप से सर्वश्रेष्ठ अभिनेता
इस बार सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार दो कलाकारों के हिस्से में आया। एक तरफ किंग खान यानी शाहरुख खान को उनकी ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘जवान’ के लिए यह सम्मान मिला, वहीं दूसरी ओर विक्रांत मैसी को ‘12th Fail’ में उनके दमदार अभिनय के लिए यह पुरस्कार दिया गया।
यह शाहरुख खान के करियर का पहला राष्ट्रीय पुरस्कार है और इस अवसर को उन्होंने भावुक होकर अपने प्रशंसकों और परिवार को समर्पित किया।
रानी मुखर्जी बनीं सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री
फिल्म ‘Mrs. Chatterjee vs Norway’ में रानी मुखर्जी के शानदार अभिनय ने उन्हें सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार दिलाया। इस फिल्म में उन्होंने एक ऐसी मां का किरदार निभाया है जो अपने बच्चों की कस्टडी के लिए नॉर्वे की सरकार से लड़ाई लड़ती है।
सर्वश्रेष्ठ निर्देशन – ‘द केरला स्टोरी’
निर्देशक सुदीप्त सेन को उनकी चर्चित फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ के लिए सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्कार दिया गया। यह फिल्म रिलीज़ के समय से ही राष्ट्रीय बहस का हिस्सा रही और इसने सामाजिक संदेश के साथ-साथ व्यावसायिक रूप से भी सफलता पाई।
अन्य प्रमुख पुरस्कार
-
पूरे परिवार के लिए मनोरंजक फिल्म: करण जौहर की ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’
-
राष्ट्रीय एकता और सामाजिक मूल्यों को बढ़ावा देने वाली फिल्म: ‘सैम बहादुर’
-
तकनीकी श्रेणियों में भी कई फिल्मों ने पुरस्कार जीते जिनमें एडिटिंग, सिनेमाटोग्राफी और साउंड डिजाइन जैसे क्षेत्र शामिल रहे।
समारोह की खास झलकियाँ
समारोह में मोहनलाल को सम्मानित किए जाने के क्षण को ऐतिहासिक बताया जा रहा है। उन्हें स्टैंडिंग ओवेशन मिला और मलयालम इंडस्ट्री के कलाकारों ने इस पर गर्व जताया। शाहरुख खान का यह पहला राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार होने के कारण उनके प्रशंसकों के बीच जश्न का माहौल रहा। वहीं विक्रांत मैसी ने अपने संघर्ष के दिनों को याद करते हुए कहा कि यह सम्मान उन्हें और अधिक जिम्मेदारियां देता है।
रानी मुखर्जी ने कहा कि इस फिल्म में उन्होंने मां के दर्द को बेहद करीब से महसूस किया और यह सम्मान उनके करियर का अहम पड़ाव है।
भारतीय सिनेमा का उत्सव
71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह को भारतीय सिनेमा का उत्सव कहा जा रहा है। इसमें बॉलीवुड, क्षेत्रीय सिनेमा और स्वतंत्र फिल्मों को बराबरी का मंच मिला। हर भाषा और हर क्षेत्र की फिल्मों को सम्मानित किया गया।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने अपने संबोधन में कहा कि “भारतीय सिनेमा देश की विविधता, संस्कृति और मूल्यों का प्रतिबिंब है। फिल्में न केवल मनोरंजन का माध्यम हैं बल्कि समाज को जोड़ने और प्रेरित करने की ताकत भी रखती हैं।”
#NationalFilmAwards2025, #Mohanlal, #DadasahebPhalkeAward, #ShahRukhKhan, #VikrantMassey, #RaniMukerji, #12thFail, #TheKeralaStory, #Bollywood, #IndianCinema