नेक्स्ट जेन जीएसटी रिफॉर्म से आम जनता को राहत, कारोबार में आएगी मजबूती: मुख्यमंत्री योगी

नेक्स्ट जेन जीएसटी रिफॉर्म से आम जनता को राहत, कारोबार में आएगी मजबूती: मुख्यमंत्री योगी

लखनऊ, 24 सितम्बर 2025 : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज राजधानी लखनऊ में कारोबारियों और ग्राहकों से संवाद करते हुए ‘नेक्स्ट जेन जीएसटी रिफॉर्म’ पर उनकी प्रतिक्रिया जानी। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में 22 सितम्बर से देशभर में लागू हुई जीएसटी दरों में कटौती अब तक का सबसे बड़ा सुधार है। इस सुधार से उपभोक्ताओं को सीधी राहत मिलेगी और कारोबार में नई गति आएगी।

WhatsApp Image 2025-09-24 at 13.45.03

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कई वस्तुओं और सेवाओं पर कर की दरों को या तो शून्य कर दिया गया है या फिर घटाकर पाँच प्रतिशत कर दिया गया है। व्यापारी और कारोबारी घटाई गई जीएसटी दरों का लाभ ग्राहकों को उपलब्ध करा रहे हैं। रेट लिस्ट प्रदर्शित होने से उपभोक्ताओं में पारदर्शिता बढ़ेगी और कीमतें कम होने से वस्तुओं की बिक्री में वृद्धि होगी। उन्होंने कहा कि इससे व्यापार और बाजार दोनों में मजबूती आएगी।

जीएसटी सुधार पर दवा विक्रेताओं से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ने बताया कि 33 जीवनरक्षक दवाओं पर जीरो जीएसटी टैक्स का प्रावधान किया गया है। इसके अलावा कई अन्य दवाओं पर कर की दरें घटाकर पाँच प्रतिशत कर दी गई हैं। इससे आम मरीजों को राहत मिलेगी और दवा उद्योग को भी गति मिलेगी। विद्यार्थियों के उपयोग की नोटबुक, पेंसिल और अन्य शिक्षण सामग्री पर कर दर को बारह प्रतिशत से घटाकर शून्य कर दिया गया है, जिससे अभिभावकों और छात्रों को फायदा होगा।

Read More कोलकाता आओ, पासपोर्ट बनवाओ और नागरिक बन जाओ...

मुख्यमंत्री ने कहा कि “नेक्स्ट जेन जीएसटी रिफॉर्म की धूम पूरे देश में गूंज रही है। सामान्य उपभोक्ता और व्यापारी की एक ही आवाज है – ‘घटी जीएसटी मिला उपहार, धन्यवाद मोदी सरकार’।” जनसम्पर्क अभियान के दौरान मुख्यमंत्री ने विभिन्न प्रतिष्ठानों पर घटाई गई जीएसटी दरों के स्टिकर भी चस्पा किए और व्यापारियों से आग्रह किया कि वे ग्राहकों को इस सुधार की जानकारी स्वयं भी दें।

Read More  पूर्वोत्तर के तीन राज्यों में विदेशियों के प्रवेश पर रोक

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यह सुधार प्रधानमंत्री की ओर से देशवासियों को दीपावली का उपहार है। घटे हुए कर रोजगार सृजन में सहायक सिद्ध होंगे। उन्होंने कहा कि जब उपभोक्ता की क्रय शक्ति बढ़ेगी तो मांग बढ़ेगी, मांग बढ़ने पर उत्पादन बढ़ेगा और इससे नए रोजगार भी उत्पन्न होंगे।

Read More बैग में रख लाया था ऐसी डिवाइस, एयरपोर्ट पर हड़कंप

मुख्यमंत्री ने याद दिलाया कि वर्ष 2017 में ‘वन नेशन वन टैक्स’ की दिशा में 17 प्रकार के अलग-अलग करों को एकीकृत करके जीएसटी लागू किया गया था। इससे अर्थव्यवस्था को मजबूती मिली और टैक्स कलेक्शन में उल्लेखनीय वृद्धि हुई। जहां पहले देश का टैक्स कलेक्शन 7 लाख करोड़ रुपये था, वहीं अब यह बढ़कर 22 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है। उत्तर प्रदेश में जीएसटी कलेक्शन 1 लाख 15 हजार करोड़ रुपये से अधिक हो गया है।

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि विकसित भारत की आधारशिला के लिए यह सुधार आवश्यक है। जीएसटी रिफॉर्म अर्थव्यवस्था को नई दिशा और गति प्रदान करेगा। इससे आम उपभोक्ता उल्लास और उमंग से त्योहार मना सकेंगे। मुख्यमंत्री ने व्यापक जनहित में इन सुधारों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के प्रति आभार व्यक्त किया।

इस मौके पर वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना, विधान परिषद सदस्य भूपेन्द्र सिंह चौधरी समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

#जीएसटीसुधार, #योगीआदित्यनाथ, #मोदीसरकार, #नेक्स्टजेनजीएसटी, #आमजनकोराहत, #कारोबारमेंमजबूती, #उत्तरप्रदेश