युवाओं को भरोसेमंद सामग्री उपलब्ध कराने पर ध्यान

 एनबीटी अब ला रहा निष्पक्ष और तथ्य आधारित किताबें

युवाओं को भरोसेमंद सामग्री उपलब्ध कराने पर ध्यान

विशेष विचारधारा या राजनीतिक झुकाव से होगा परहेज

नई दिल्ली, 28 सितंबर (एजेंसियां)। नेशनल बुक ट्रस्ट (एनबीटीअब ऐसी किताबें तैयार कर रहा है जो न तो किसी व्यक्ति विशेष की विचारधारा से प्रभावित होंगी और न ही राजनीतिक झुकाव दिखाएंगी। एनबीटी के चेयरमैन प्रो. मिलिंद सुधाकर मराठे ने कहा कि संस्था का मकसद है तथ्य आधारित और निष्पक्ष किताबें प्रकाशित करना ताकि पाठकोंखासकर युवाओं को भरोसेमंद सामग्री उपलब्ध हो।

मराठे ने कहा कि आजकल सूचनाओं के नाम पर बहुत भ्रम फैल रहा है। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि भारत में डिजिटल क्रांति हुई हैलेकिन इस पर कोई प्रामाणिक किताब नहीं मिलती। राजनीतिक दल या तो इसे बढ़ा-चढ़ाकर बताते हैं या फिर कमतर दिखाते हैं। इस समस्या के समाधान के लिए एनबीटी ने आईआईटी कानपुर को यह जिम्मेदारी दी है कि वह पिछले दशक की डिजिटल क्रांति का निष्पक्ष विश्लेषण करे। इसी तरहसुशासन के प्रभाव पर किताब लिखने का काम आईआईएम मुंबई को सौंपा गया है।

मराठे का कहना है कि युवाओं की सोच साफ और सीधेपन वाली है। वे न तो अतिशयोक्ति चाहते हैं और न ही किसी चीज़ का अपमानजनक चित्रण। वे केवल तथ्य चाहते हैं ताकि अपनी राय खुद बना सकें। इसी दृष्टिकोण से एनबीटी कुछ खास किताबों का प्रकाशन कर रहा है। एनबीटी का नारा अब भी गुणवत्ता और किफायत है। संस्था का लक्ष्य है कि किताबें न सिर्फ युवाओं को व्यक्तिगत विकास की ओर प्रेरित करें बल्कि राष्ट्र निर्माण में भी योगदान दें। मराठे के अनुसारकिताबें व्यक्तिगत विकास से राष्ट्रीय विकास तक की कड़ी हैं। उन्होंने यह भी कहा कि एनबीटी भारतीयता से जुड़ी रचनाओं को बढ़ावा देने की कोशिश कर रहा हैक्योंकि औपनिवेशिक दौर में इस सांस्कृतिक जुड़ाव को नुकसान पहुंचा था।

लखनऊ विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित चौथे गोमती पुस्तक मेला को मराठे ने प्रगतिशील विस्तार बताया। अब यह केवल किताबों तक सीमित नहीं रहा बल्कि इसमें कलासंगीतनृत्य और संस्कृति का भी समावेश है। हज़ारों छात्र और शिक्षक इसमें शामिल हो रहे हैं। मराठे ने कहा कि एनबीटी के फेस्टिवल्स का मॉडल अलग है। यह भव्य आयोजन पर नहीं बल्कि विभिन्न शहरों में वितरित मॉडल पर ध्यान देता है। वहींखरीदने योग्य कीमत के साथ-साथ और स्तरीयता इसकी विशेषता हैजिसे दिल्लीपुणेनागपुर और कोलकाता के बुक फेयर्स में देखा जा सकता है।

Read More आंबेडकर विवाद में कूदी ममता बनर्जी, अमित शाह के खिलाफ TMC का विशेषाधिकार नोटिस

एनबीटी अब वैश्विक मंचों पर भी अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहा है। फ्रैंकफर्ट से लेकर मॉस्को तकवह कई अंतरराष्ट्रीय बुक फेयर्स में भाग ले रहा है। हाल ही में मॉस्को इंटरनेशनल बुक फेयर में भारत को अतिथि देश के रूप में आमंत्रित किया गया था। एनबीटी ने वहां भारत पवेलियन के बैनर तले भाग लिया। संस्थान बच्चों के साहित्य पर केंद्रित इटली के बोलोनिया फेस्टिवल में भी नियमित रूप से हिस्सा लेता है। हालांकिअनुवाद अब भी सबसे बड़ी चुनौती बना हुआ है। मराठे ने कहा कि किसी क्षेत्रीय भाषा से दूसरी क्षेत्रीय भाषा में सीधे अनुवाद करने वाले योग्य लोग बहुत कम हैं। ज्यादातर किताबें पहले हिंदी या अंग्रेजी में अनुवाद होती हैंफिर अन्य भाषाओं में। इससे मूल साहित्य की आत्मा कहीं-कहीं कमजोर हो जाती है।

Read More टीडीबी सुनिश्चित करे कि अन्नधानम के लिए श्रद्धालुओं से कोई पैसा न लिया जाए: केरल उच्च न्यायालय

फिलहाल एनबीटी के पास 17 संपादक अनुवादकों की टीम है। अंतरराष्ट्रीय भाषाओं जैसे जर्मनइटैलियन और रूसी में अनुवाद के लिए भारतीय प्रवासी समुदाय और दूतावास मदद करते हैं। हाल ही में एनबीटी ने कश्मीर घाटी में आयोजित चिनार बुक फेस्टिवल के दौरान 30 किताबों का अनुवाद गोजरी भाषा में किया। मराठे ने कहाहम कोशिश कर रहे हैं कि पाठकों तक उनकी अपनी भाषाओं में सामग्री पहुंचेचाहे वे संविधान की 22 अनुसूचित भाषाओं से बाहर ही क्यों न हों।

Read More बैग में रख लाया था ऐसी डिवाइस, एयरपोर्ट पर हड़कंप

#NBT,#निष्पक्षकिताबें,#तथ्यआधारित,#युवा सामग्री,#राजनीतिकझुकावमुक्त,#खंड-राजनीति,#आईआईटीकानपुर,#आईआईएममुंबई,#भारतनिर्माण,#भाषानुवाद,#सस्तापुस्तकें,#किताबप्रकाशन,#राष्ट्रीयपुस्तकट्रस्ट

 

Related Posts