देवनहल्ली में आईफोन इकाई होगी स्थापित
बेंगलूरु/शुभ लाभ ब्यूरो| आईफोन और उनके स्पेयर पार्ट्स बनाने वाली कंपनी फॉक्सकॉन के भारत प्रमुख रॉबर्ट वू ने रविवार को यहां मुख्यमंत्री सिद्धरामैया से मुलाकात की और आगे के निवेश व अन्य मुद्दों पर चर्चा की| मुख्यमंत्री के आधिकारिक आवास कावेरी में हुई इस बैठक में बड़े उद्योग मंत्री एम.बी. पाटिल, आईटी-बीटी मंत्री प्रियांक खड़गे, कौशल विकास मंत्री शरणप्रकाश पाटिल और बेंगलूरु ग्रामीण जिला प्रभारी मंत्री के.एच. मुनियप्पा मौजूद थे| फॉक्सकॉन ने अपनी आईफोन निर्माण इकाई के और विस्तार में रुचि दिखाई है|
मुख्यमंत्री ने इस पर सकारात्मक प्रतिक्रिया देते हुए हर संभव सहायता का आश्वासन दिया है| रॉबर्ट वू से बात करते हुए, मुख्यमंत्री ने कहा कि यह अच्छी बात है कि फॉक्सकॉन ने देवनहल्ली स्थित अपनी इकाई में औद्योगिक गतिविधियाँ शुरू कर दी हैं| उन्होंने आश्वासन दिया कि इकाई के आगे विस्तार के लिए हर संभव सहयोग प्रदान किया जाएगा|
उद्योग मंत्री एम.बी. पाटिल ने कहा कि देवनहल्ली स्थित इकाई फॉक्सकॉन की दूसरी सबसे बड़ी इकाई है| यह वैश्विक स्तर पर एप्पल को एक प्रमुख आपूर्तिकर्ता है| देवनहल्ली में निर्मित आईफोन का वैश्विक स्तर पर निर्यात किया जा रहा है| उन्होंने बताया कि कंपनी ने कुल मिलाकर यहाँ २२,००० करोड़ रुपये का निवेश किया है| उद्योग विभाग के प्रमुख सचिव सेल्वाकुमार, आयुक्त गुंजन कृष्णा और कर्नाटक उद्योग मित्र के प्रबंध निदेशक डोड्डाबसवराजू भी उपस्थित थे|
#Devanahalli, #iPhoneFactory, #AppleIndia, #MakeInIndia, #TechNews, #ElectronicsManufacturing, #UPTechnology, #AppleManufacturing, #InvestmentNews, #IndiaBusines