दिल का दौड़ा पड़ने से दो भाइयों की मौत

दिल का दौड़ा पड़ने से दो भाइयों की मौत

बेलगावी/शुभ लाभ ब्यूरो| जिले के कपरत्ती में शनिवार को १६ और २४ साल के दो भाइयों की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई| एसएसएलसी में पढ़ रहे सतीश बगन्नावर (१६) को शनिवार सुबह ४ बजे दिल का दौरा पड़ा| अस्पताल ले जाते समय उनकी मौत हो गई|

यह सुनते ही उनके बड़े भाई बसवराज बगन्नावर (२४) बेहोश हो गए| उनकी मौके पर ही मौत हो गई| बसवराज की पत्नी पवित्रा (२०), जो गर्भवती थीं, को सदमा लगा| उनका गोकक शहर के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है| अस्पताल के सूत्रों ने बताया कि उनकी हालत में सुधार हो रहा है| बसवराज एक कपड़े की दुकान पर काम करते थे|

#TragicNews, #HeartAttack, #BrothersDeath, #HealthAlert, #BreakingNews, #SuddenDeath, #FamilyTragedy, #MedicalEmergency, #UPNews, #HeartHealth