पांच लाख बालिकाओं को दी गई महिला अधिकार और योजनाओं की जानकारी

उच्च प्राथमिक, कम्पोजिट विद्यालय और केजीबीवी में चला विशेष जागरूकता अभियान

पांच लाख बालिकाओं को दी गई महिला अधिकार और योजनाओं की जानकारी

लखनऊ29 सितंबर (एजेंसियां)। उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा विभाग के मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत प्रदेशभर के उच्च प्राथमिककम्पोजिट विद्यालयों और केजीबीवी में महिलाओं और बालिकाओं के अधिकारों तथा उनके कल्याण के लिए एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस जनजागरूकता अभियान में 5.12 लाख विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

यह कार्यक्रम बालिकाओंशिक्षिकाओं और अभिभावकों को सशक्तिकरण के कानूनी और वित्तीय उपकरणों से अवगत करानेउनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने और उन्हें केंद्र एवं राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने की प्रक्रिया समझाने के उद्देश्य से आयोजित किया गया। साथ ही कार्यक्रम में आत्मरक्षाशिक्षा और वित्तीय स्वतंत्रता के महत्व पर विशेष जोर दिया गया। बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 20 सितम्बर को मिशन शक्ति 5.0 अभियान की शुरुआत की गई थी और अब बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह के नेतृत्व में यह गतिशील है।

इस कार्यक्रम में बालिकाओं और महिलाओं के अधिकारों तथा योजनाओं पर विस्तृत चर्चा की गई। इनमें बालिकाओं के लिए निःशुल्क और अनिवार्य शिक्षा का अधिकारघरेलू हिंसा अधिनियम2005 के तहत सुरक्षा और कानूनी उपायबाल विवाह निषेध अधिनियम और इसके दुष्परिणामसमाज के हर क्षेत्र में लैंगिक समानता और सम्मान का महत्वमहिला एवं बाल अधिकारी की भूमिका और सेवाएंकामकाजी महिलाओं के लिए छात्रावासज्योति उज्जवला योजना और 1090 महिला हेल्पलाइनबालिकाओं के सशक्तिकरण हेतु कन्या सुमंगला योजनाबेटी बचाओबेटी पढ़ाओ अभियानबालिकाओं की उच्च शिक्षा और विवाह के लिए सुकन्या समृद्धि योजनामातृ एवं शिशु स्वास्थ्य के लिए जननी सुरक्षा योजनाहिंसा पीड़ित महिलाओं के लिए वन स्टॉप सेंटर (सखी)गर्भवती एवं स्तनपान कराने वाली माताओं के लिए प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजनामहिला उद्यमियों के लिए मुद्रा योजनाबच्चों के लिए छात्रवृत्ति और बाल सेवा योजना और संपत्ति में अधिकार और अन्य कल्याणकारी योजनाएं शामिल रहीं। इस दौरान शिक्षक और विशेषज्ञों ने विद्यार्थियों से संवाद कर उनकी शंकाओं का समाधान किया और उन्हें आत्मविश्वास और जागरूकता के साथ अपने अधिकारों का सही उपयोग करने की प्रेरणा दी।

#WomenRights, #GirlChildEducation, #AwarenessCampaign, #UPNews, #KGBV, #CompositeSchools, #PrimaryEducation, #BetiBachao, #UPGovernment, #IndiaNews

Read More कोलकाता आओ, पासपोर्ट बनवाओ और नागरिक बन जाओ...