सज्जाद गुल की दो करोड़ की संपत्ति जब्त

 सोशल मीडिया से आतंक फैलाने वाले पर कार्रवाई

सज्जाद गुल की दो करोड़ की संपत्ति जब्त

श्रीनगर, 04 अक्टूबर (एजेंसियां)। श्रीनगर पुलिस ने आतंकवादी सज्जाद गुल की करीब दो करोड़ की संपत्ति अवैध गतिविधियां निषेध अधिनियम (यूएपीए) की धारा 25 के तहत जब्त कर ली है। जब्त की गई संपत्तियों में एचएमटी स्थित तीन मंजिला मकान भी शामिल है।

पुलिस जांच में सामने आया है कि सज्जाद गुल लंबे समय से आतंकवाद को बढ़ावा देनेभारत विरोधी प्रचार फैलाने और सोशल मीडिया के जरिए लोगों को भड़काने जैसे गतिविधियों में शामिल रहा है। श्रीनगर पुलिस ने बताया कि यह कार्रवाई आतंकवाद के आर्थिकलॉजिस्टिक और ऑपरेशनल नेटवर्क को ध्वस्त करने की रणनीति का हिस्सा है। इसमें सीमा पार से मिल रहे समर्थन और आतंकी समर्थकों पर भी शिकंजा कसा जा रहा है।

उल्लेखनीय है कि जम्मू कश्मीर में पिछले कुछ अर्से से आतंकवादियों और आतंकवादियों का समर्थन या संरक्षण देने वाले तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है और उनकी संपत्तियां जब्त की जा रही हैं। अभी कुछ ही दिनों पहले हंदवाड़ा पुलिस ने कुपवाड़ा जिले के क्रालगुंद में पाकिस्तान स्थित आतंकी हैंडलर नजीर अहमद गनई की संपत्ति कुर्क की थी।

#SajjadGul, #AntiTerrorAction, #AssetSeizure, #CounterTerrorism, #SocialMediaTerror, #TwoCroreSeized, #NationalSecurity, #LawAndOrder, #TerrorFunding, #CyberRadicalisation

Read More बैग में रख लाया था ऐसी डिवाइस, एयरपोर्ट पर हड़कंप

 

Read More Maha Kumbh Mela Train: क्या किया गया महाकुंभ मेले के लिए ट्रेन में मुफ्त यात्रा का प्रावधान? भारतीय रेलवे का आया इस पर बड़ा बयान