अब चुनौतियां अधिक और अत्याधुनिक, हमें सक्षम होना होगा

भारतीय तटरक्षक बल के कमांडरों के सम्मेलन में बोले रक्षा मंत्री

 अब चुनौतियां अधिक और अत्याधुनिक, हमें सक्षम होना होगा

समय के मुताबिक ट्रेनिंग और यंत्र निरंतर अपग्रेड करने होंगे

 

नई दिल्ली, 29 सितंबर (एजेंसियां)। देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भारतीय तटरक्षक बल के कमांडरों के सम्मेलन में कहा कि युद्ध का स्वरूप बदल गया है। अब यह मिनटों और सेकंडों में तय होता है। उन्होंने साइबर एवं इलेक्ट्रॉनिक युद्ध को मौजूदा हकीकत बताया और भारतीय तटरक्षक बल को अत्याधुनिक तकनीक अपनाने की जरूरत पर भी बल दिया।

भारतीय तटरक्षक बल के कमांडरों के 42वें सम्मेलन को संबोधित करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि साइबर और इलेक्ट्रॉनिक युद्ध अब सिर्फ कल्पना नहींबल्कि हकीकत है। कोई भी दुश्मन देश हमारे सिस्टम को मिसाइल से नहींबल्कि हैकिंगसाइबर हमलों और इलेक्ट्रॉनिक जैमिंग से पंगु बना सकता है। ऐसे हालात से निपटने के लिए भारतीय तटरक्षक बल को अपने प्रशिक्षण और उपकरण लगातार अपग्रेड करने होंगे।

रक्षा मंत्री ने कहा कि स्वचालित निगरानी नेटवर्क और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित सिस्टम बेहद जरूरी हैं ताकि प्रतिक्रिया समय सेकंडों में तय किया जा सके। 7,500 किलोमीटर लंबा तटीय इलाका और अंडमान-निकोबार एवं लक्षद्वीप जैसे द्वीप भारतीय सुरक्षा के लिए गंभीर चुनौती पेश करते हैं। इसके लिए प्रशिक्षित कर्मियों और आधुनिक तकनीक का होना अनिवार्य है। रक्षा मंत्री ने कहा कि समुद्री खतरे अब बहुआयामी और तकनीकी आधारित हो गए हैं। पहले जो तस्करी या समुद्री डकैती के पैटर्न तयशुदा होते थेअब वे जीपीएस स्पूफिंगरिमोट-कंट्रोल नावोंएन्क्रिप्टेड संचारड्रोन और डार्क वेब नेटवर्क का इस्तेमाल करने लगे हैं।

रक्षा मंत्री ने आगाह किया कि आतंकी संगठन भी अब डिजिटल मैपिंग और रीयल-टाइम इंटेलिजेंस का इस्तेमाल कर रहे हैं। पारंपरिक तरीके अब पर्याप्त नहीं हैंइसलिए भारतीय तटरक्षक बल को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंसमशीन लर्निंगड्रोनसाइबर-डिफेंस सिस्टम और ऑटोमेटेड रिस्पॉन्स मैकेनिज्म जैसे साधनों को अपनी रणनीति में शामिल करना होगा।

Read More कार में बैठकर घूस ले रहा था लेखपाल, जाल ब‍िछाकर बैठी एंटी करप्शन की टीम ने दबोचा; हंगामा

रक्षा मंत्रालय के अनुसारभारतीय तटरक्षक बल अब तक 1,638 विदेशी जहाजों और 13,775 विदेशी मछुआरों को पकड़ चुका है। बल ने 6,430 किलोग्राम मादक पदार्थ जब्त किए हैंजिनकी कीमत करीब 37,833 करोड़ रुपए है। इसके अलावा भारतीय तटरक्षक बल ने जुलाई तक 76 खोज एवं बचाव मिशन चलाकर 74 लोगों की जान बचाई है। स्थापना से अब तक बल ने आपदा प्रबंधन अभियानों में 14,500 से अधिक लोगों की जान बचाई है।

Read More नेहरू ने अंबेडकर की देशभक्ति पर उठाया था सवाल

#IndianCoastGuard, #DefenceMinister, #SecurityChallenges, #IndianDefence, #CoastGuardConference, #MilitaryTraining, #DefenceUpgradation, #MaritimeSecurity, #IndiaNews, #NationalSecurity

Read More पश्चिम एशिया में तनाव बढ़ा रहा भारत की टेंशन! विदेश मंत्री एस जयशंकर ने की विदेश मंत्री गिदोन सा'र से बात