बरेली में 400 दुकानों के बाहर अतिक्रमण पर चले बुलडोजर

बरेली में 400 दुकानों के बाहर अतिक्रमण पर चले बुलडोजर

बरेली, 05 अक्टूबर (एजेंसियां)। बरेली शहर के सैलानी में मुख्य सड़क के दोनों किनारे बनी करीब 400 दुकानों के बाहर अवैध कब्जों पर नगर निगम का बुलडोजर चला। नाले-नालियों के ऊपर का अवैध निर्माण गिराया गया। दो घंटे तक चली कार्रवाई में नालों पर डाले गए स्लैब एवं टिन शेड हटाए गए। इस कार्रवाई को शहर में हुए बवाल से जोड़कर देखा जा रहा है। बवाल में नामजद सर्वाधिक आरोपी और उनके मददगार इसी इलाके के रहने वाले हैं। हालांकिनगर आयुक्त ने इसे निगम की रूटीन कार्रवाई बताया है।

download (7)

भारी पुलिस बल और प्रशासन के अधिकारियों के साथ नगर निगम की टीम ने श्यामगंज के निकट सैलानी रोड पर अतिक्रमण हटाना शुरू किया। शाम चार बजे तक नगर निगम के बुलडोजर ने दो किलोमीटर हिस्से में कार्रवाई की। दुकानों के बाहर नाले-नालियों पर बने स्लैब और चबूतरे तोड़े। नगर आयुक्त संजीव कुमार मौर्यअपर नगर आयुक्त शशिभूषण रायएडीएम प्रतिभा सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। नगर निगम का अतिक्रमण हटाओ अभियान अब लगातार जारी रहेगा। सैलानी के बाद अब बिहारीपुरकिलास्वालेनगरजगतपुरआजमनगरजखीरा और चक महमूद में बुलडोजर चलाने की तैयारी है। सोमवार से फिर अभियान चलेगा। मौलाना तौकीर रजा की गिरफ्तारी के बाद अब उनके करीबियों और बवाल के आरोपियों पर पुलिस और प्रशासन शिकंजा कस रहा है।

बवाल के मुकदमों में जिस इलाके के ज्यादा आरोपी नामजद हैंनगर निगम भी वहीं पर फोकस कर रहा है। सैलानी के बाद अब ऐसे अन्य मोहल्लों में अतिक्रमण पर कार्रवाई का खाका खींचा गया है। पुलिस और प्रशासन की टीम के साथ नगर निगम ने बुलडोजर चलाने की तैयारी की है। नगर आयुक्त संजीव कुमार मौर्य ने बताया कि दुकानों के बाहर सड़क पर अस्थायी निर्माण से ट्रैफिक बाधित हो रहा था। इसलिए कब्जे हटवाए गए हैं। यह नगर निगम का नियमित अभियान है। इसका शहर में हुए बवाल से कोई लेना-देना नहीं है। इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

Read More  राज्यसभा के सभापति के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव खारिज

#BareillyNews, #BulldozerAction, #EncroachmentDrive, #BareillyBulldozer, #UPNews, #BareillyUpdate, #AntiEncroachment, #BareillyAdministration, #LawAndOrder, #YogiGovernment

Read More कार में बैठकर घूस ले रहा था लेखपाल, जाल ब‍िछाकर बैठी एंटी करप्शन की टीम ने दबोचा; हंगामा

 

Read More टीडीबी सुनिश्चित करे कि अन्नधानम के लिए श्रद्धालुओं से कोई पैसा न लिया जाए: केरल उच्च न्यायालय