छात्राओं से टॉयलेट साफ कराने वाली वार्डन बर्खास्त

जांच में सही मिले आरोप

छात्राओं से टॉयलेट साफ कराने वाली वार्डन बर्खास्त

लखनऊ 10 अक्टूबर (एजेंसियां)। छात्राओं से टॉयलेट साफ कराने के गंभीर आरोपों में घिरी कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की वार्डन सुधा यादव को आखिरकार बर्खास्त कर दिया गया। लखनऊ के जिलाधिकारी विशाख जी की तरफ से यह कार्रवाई बेसिक शिक्षा अधिकारी राम प्रवेश के प्रस्ताव के आधार पर की गई है। साथ ही विद्यालय में नई वार्डन और शिक्षिकाओं की तैनाती को भी हरी झंडी दी गई है।

एक दिन पूर्व गुरुवार को बीएसए ने वार्डन की बर्खास्तगी की फाइल जिलाधिकारी के सामने पेश की थी। इससे पहले वार्डन सुधा यादव ने अपना पक्ष लिखित में रखा था, लेकिन बीएसए की रिपोर्ट में उनके जवाब असंतोषजनक पाया गया। जिसके बाद डीएम ने अपर जिलाधिकारी नागरिक आपूर्ति ज्योति गौतम की अध्यक्षता में बनी तीन सदस्यीय जांच कमेटी (एडीएम, एसीएम शिप्रा पाल और एआर कोऑपरेटिव वैशाली सिंह) की रिपोर्ट का संज्ञान लिया।

कमेटी ने 43 छात्राओं के बयान और सीसीटीवी फुटेज की जांच के बाद अपनी रिपोर्ट में छात्राओं के आरोपों को सही ठहराया। छात्राओं ने बताया कि वार्डन उनसे टॉयलेट साफ करवाती थीं, हॉस्टल और स्कूल में झाड़ू-पोंछा लगवाती थीं। विरोध करने पर मारपीट और धमकी दी जाती थी कि शिकायत करने पर स्कूल से निकाल दिया जाएगा।

डीएम के निर्देश पर खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) ने वार्डन सुधा यादव के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। वहीं, खुजौली स्थित अपर प्राइमरी स्कूल की दो शिक्षिकाओं को तत्काल प्रभाव से कस्तूरबा विद्यालय में तैनात किया गया है, ताकि छात्राओं की पढ़ाई और हॉस्टल संचालन पर असर न पड़े।

Read More Parliament Winter Session: अमित शाह के खिलाफ संसद में विशेषाधिकार नोटिस, धक्का-मुक्की पर खरगे ने स्पीकर ओम बिरला को लिखा पत्र

डीएम विशाख जी ने कहा कि छात्राओं के साथ किसी भी तरह का दुर्व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं दोबारा न हों।

Read More Umar Khalid Bail: दिल्ली दंगा मामले में JNU के पूर्व छात्र को बड़ी राहत, कड़कड़डूमा कोर्ट से मिली अंतरिम जमानत

गौरतलब है कि पूरा मामला तब सामने आया जब बीते 4 अक्टूबर को मोहनलालगंज तहसील में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में कई छात्राएं और उनके अभिभावक सीधे जिलाधिकारी के सामने पहुंचे। उन्होंने वार्डन पर मारपीट, उत्पीड़न और अमानवीय व्यवहार के आरोप लगाते हुए शिकायत पत्र सौंपा।

Read More बैग में रख लाया था ऐसी डिवाइस, एयरपोर्ट पर हड़कंप

Related Posts