मध्यप्रदेश में नेशनल हाईवे 6 घंटे तक जाम — दो घटनाओं ने बढ़ाया तनाव, वाहनों की लंबी कतारें
बड़वानी, 24 अक्टूबर (एजेंसियां)। मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले में बुधवार रात और गुरुवार सुबह दो अलग-अलग घटनाओं के चलते आगरा-मुंबई नेशनल हाईवे (एनएच-3) पर 6 घंटे तक यातायात ठप रहा। जुलवानिया और नागलवाड़ी थाना क्षेत्रों में हुई घटनाओं के कारण सैकड़ों वाहन कई किलोमीटर लंबी कतारों में फंसे रहे। पुलिस ने दोनों मामलों में प्रकरण दर्ज कर अतिरिक्त बल तैनात किया है।
बड़वानी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) धीरज बब्बर ने बताया कि पहली घटना बुधवार देर रात जुलवानिया थाना क्षेत्र में हुई। रॉन्ग साइड से जा रहे दोपहिया वाहन को एक अज्ञात तेज़ रफ़्तार वाहन ने टक्कर मार दी। इस हादसे में 19 वर्षीय सूरज तोमर, निवासी गवला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका साथी संदीप तोमर गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को पहले बड़वानी जिला अस्पताल और बाद में इंदौर रेफर किया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है।
घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया। सुबह होते ही बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने सर्विस रोड निर्माण की मांग को लेकर राष्ट्रीय राजमार्ग पर धरना शुरू कर दिया। सुबह करीब 10 बजे से शुरू हुआ यह आंदोलन पहले एक तरफा जाम में बदला, लेकिन कुछ ही देर में पूरे फोरलेन पर वाहनों की आवाजाही रोक दी गई। इस दौरान दोनों ओर सैकड़ों ट्रक, बसें और निजी वाहन फंस गए, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
स्थानीय भाजपा नेता वीरेंद्र सिंह दरबार ने मौके पर पहुंचकर कहा कि पिछले 20 वर्षों में इस क्षेत्र में सर्विस रोड की अनुपलब्धता के कारण 50 से अधिक लोगों की सड़क दुर्घटनाओं में जान जा चुकी है। उन्होंने कहा, “एनएचएआई और प्रशासन ने अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया। यह लोगों की जान से खिलवाड़ है। जब तक जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई नहीं होगी, ऐसे हादसे रुकने वाले नहीं हैं।”
एएसपी धीरज बब्बर ने बताया कि एनएचएआई अधिकारियों द्वारा जल्द सर्विस रोड निर्माण का लिखित आश्वासन देने के बाद ग्रामीणों ने जाम समाप्त किया। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक मार्ग बाधित करने के मामले में चक्का जाम करने वाले प्रदर्शनकारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस बल और प्रशासनिक अधिकारियों की तैनाती पूरे इलाके में की गई है ताकि स्थिति दोबारा न बिगड़े।
इसी बीच नागलवाड़ी थाना क्षेत्र के बालसमुद इलाके में पुराने एकीकृत बैरियर पर एक अन्य विवाद ने भी तनाव बढ़ा दिया। यहां परिवहन विभाग के आरक्षक नंद किशोर महाजन और एक ट्रक चालक के बीच चालान को लेकर कहासुनी हो गई। बहस बढ़ने पर स्थिति बिगड़ गई और मौके पर मौजूद अन्य ट्रक चालकों ने आरक्षक के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए अपने वाहनों को बीच सड़क पर खड़ा कर दिया।
देखते ही देखते आगरा-मुंबई नेशनल हाईवे का यह हिस्सा भी जाम हो गया। ट्रक चालकों ने करीब दो घंटे तक विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान सैकड़ों वाहन हाईवे पर फंसे रहे और लंबी कतारें लग गईं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला और चालक प्रतिनिधियों से वार्ता की।
एएसपी ने बताया कि आरक्षक नंद किशोर महाजन की शिकायत पर ट्रक चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है। इसके साथ ही नेशनल हाईवे पर चक्का जाम करने और सार्वजनिक यातायात बाधित करने के आरोप में अन्य ट्रक चालकों पर भी केस दर्ज किया गया है।
दोनों घटनाओं के बाद बड़वानी जिले के पुलिस प्रशासन ने अतिरिक्त बल तैनात कर दिया है। जिले के संवेदनशील इलाकों में पुलिस की गश्त बढ़ा दी गई है और नेशनल हाईवे पर यातायात को नियंत्रित करने के लिए विशेष टीम बनाई गई है। प्रशासन ने अपील की है कि लोग किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें और शांति बनाए रखें।
स्थानीय लोगों का कहना है कि जुलवानिया क्षेत्र में लंबे समय से सर्विस रोड का निर्माण न होने के कारण दुर्घटनाओं की संख्या लगातार बढ़ रही है। वहीं ट्रक चालकों का आरोप है कि परिवहन विभाग की चेकिंग के दौरान कई बार अनुचित व्यवहार और वसूली की शिकायतें सामने आती हैं। इन दोनों ही मुद्दों को लेकर प्रशासन पर सवाल उठ रहे हैं।
इन घटनाओं के बाद से क्षेत्र में तनाव बना हुआ है, लेकिन पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में बताया है। देर शाम तक यातायात पूरी तरह बहाल कर दिया गया और प्रशासन ने भविष्य में ऐसी स्थिति से बचने के लिए सर्विस रोड निर्माण, परिवहन चेकिंग व्यवस्था में सुधार और स्थानीय पुलिस के साथ समन्वय बढ़ाने की बात कही है।
#BarwaniNews, #NationalHighwayJAM, #NH3, #AgarMumbaiHighway, #MadhyaPradesh, #TrafficJAM, #PoliceAction, #ServiceRoadDemand, #TransportDepartment, #PublicProtest, #RoadAccident

