नकली खाद का काला कारोबार, तीन गिरफ्तार

नकली खाद का काला कारोबार, तीन गिरफ्तार

मथुरा, 16 अक्टूबर (एजेंसियां)। स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने नकली डीएपी और उर्वरक तैयार करके प्रदेश और अन्य राज्यों में बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। मथुरा के रिफाइनरी इलाके में नकली डीएपी से भरा ट्रक पकड़ने के बाद एसटीएफ ने गाजियाबाद के मुख्य सरगना सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। टीम ने भारी मात्रा में यूरिया और डीएपी के अलावा खाली बैग सहित अन्य सामान बरामद किया है। नकली खाद गैंग के नेटवर्क की जांच जारी है। इस संबंध में मथुरा के थाना हाईवे और गाजियाबाद के मुरादनगर थानों में केस दर्ज कराए गए हैं।

खाद संकट के दौरान एसटीएफ को सूचना मिली थी कि बाजार में नकली डीएपी और यूरिया को बेचा जा रहा है। एसटीएफ के एएसपी राकेश कुमार ने आगरा इकाई को जांच में लगाया था। 15 अक्टूबर को एसटीएफ इंस्पेक्टर यतींद्र शर्मा को सूचना मिली कि नकली डीएपी व खाद से भरा ट्रक तारसी चौराहे से होकर गुजरेगा। इस पर टीम ने चेकिंग शुरू कर दी। इसी दरम्यान राजस्थान नंबर के ट्रक को संदिग्ध पाए जाने पर रोका। उसके चालक जगन सिंह से पूछताछ की तो उसने बताया कि ट्रक में लोड खाद की डिलीवरी एग्रो जंक्शन केंद्रतारसी चौराहे पर सुभाष सिंह की दुकान पर देनी है।

सुभाष से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि यूरिया व खाद उसने गाजियाबाद से नकद धनराशि देकर खरीदी है। इसके बाद एसटीएफ की टीम ने गाजियाबाद में बंबा रोडटेलीफोन एक्सचेंज के पास छापा मारा। इस दौरान कृषि विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे। यहां राहुल सिंघल के यहां नकली उर्वरक तैयार की जा रही थी। यहां से बड़ी मात्रा में उर्वरक को सीज किया गया।

एसटीएफ ने सेक्टर 2, साहिबाबादगाजियाबाद निवासी राहुल सिंघलभैंसारिफाइनरीमथुरा निवासी सुभाष सिंह और ट्रक चालक कागारौलआगरा निवासी जगन सिंह को गिरफ्तार किया है। इस दौरान मथुरा और गाजियाबाद के जिला कृषि अधिकारियों ने उक्त बरामद खाद व डीएपी के नमूने लेकर जांच के लिए प्रयोगशाला में भेजे हैं। आरोपियों ने बताया कि वह नकली खाद व डीएपी तैयार करके यूपी और अन्य प्रदेशों के बाजार में बेच रहे थे। नकली खाद मामले में इंस्पेक्टर यतींद्र शर्मा ने तीनों आरोपियों के खिलाफ हाईवे थाना और मुरादनगरगाजियाबाद में आवश्यक वस्तु अधिनियम सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कराए गए हैं।

Read More बांग्लादेशी आतंकी संगठन के 8 आतंकी गिरफ्तार

गैंग के मुख्य सरगना राहुल सिंघल ने बताया कि वह नकली उर्वरक बनाने का काम कर रहा था। इसका कच्चा माल मुजफ्फरनगर और आईपीएल मार्का डीएपी के खाली बैग जयपुर व कोलकाता से मंगवाता है। उसने बताया कि वह लंबे समय से नकली खाद बनाकर और पैकिंग करके उत्तर प्रदेशराजस्थान व अन्य जगहों के किसानों को सप्लाई करता है। उसने बताया कि नकली खाद में चार से पांच गुना ज्यादा फायदा होता है।

Read More सांसदों को धक्का देने पर राहुल गांधी के खिलाफ एफआईआर

#नकलीखाद, #खादकाकालाकारोबार, #लखनऊपुलिस, #तीनगिरफ्तार, #कृषिविभाग, #फर्जीखाद, #किसानोंकीठगी, #क्राइमन्यूज, #लखनऊसमाचार, #PoliceAction

Read More कथा के दौरान मची भगदड़, कई महिलाएं चोटिल