अभी जेल में ही रहेगा अतीक अहमद का बेटा अली
बिल्डर से 5 करोड़ की मांगी थी फिरौती
प्रयागराज, 16 अक्टूबर (एजेंसियां)। मरहूम माफिया अतीक अहमद का बेटा अली अभी जेल में ही रहेगा। सेशन कोर्ट ने उसकी जमानत अर्जी खारिज कर दी थी। एक बिल्डर से 5 करोड़ रुपए रंगदारी मांगने और जमीन पर जबरन कब्जा करने के मामले में वह झांसी जेल में बंद है।
प्रयागराज के चकिया क्षेत्र में रहने वाले प्रॉपर्टी डीलर मोहम्मद मुस्लिम ने 23 अप्रैल 2023 को एक एफआईआर दर्ज कराई थी। इसमें अतीक के दोनों बेटों समेत 6 लोगों पर आरोप लगाए गए थे। एफआईआर में कहा गया था कि अतीक के बेटों उमर और अली के साथ असल कालिया, ऐतहेशान, करीब और दूसरे लोगों ने उसे गाड़ी में जबरन बैठाया और अतीक के चकिया स्थित ऑफिस में बंद कर दिया। उन लोगों ने मोहम्मद मुस्लिम की धुनाई भी की। बिल्डर मोहम्मद किसी तरह वहां से निकल कर भागा। बाद में उससे 1.20 करोड़ रुपए की फिरौती मांगी गई। इस मामले में पुलिस ने गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज किया। अली अहमद को हाल ही में नैनी जेल से झांसी जेल शिफ्ट किया गया है। उसे अभी यहीं रहना होगा।
#अतीकअहमद, #अलीअहमद, #प्रयागराज, #झांसीजेल, #फिरौतीकामामला, #बिल्डरसेरंगदारी, #क्राइमन्यूज, #उत्तरप्रदेश, #सेशनकोर्ट, #जमानतखारिज