हमारा दिल बड़ा, पाकिस्तान से पूछो उसका छोटा क्यों है?
नई दिल्ली, 12 अक्टूबर (एजेंसियां)। भारत के दौरे पर आए अफगानिस्तान के विदेश मंत्री आमिर खान मुत्तकी ने कहा, हमारा दिल बहुत बड़ा है, पाकिस्तान से पूछिए उसे क्या दिक्कत है। मुत्तकी ने पाकिस्तान-अफगानिस्तान के बीच तनाव और भारत-अफगानिस्तान की बढ़ती नजदीकी से संबंधित कई सवालों के जवाब दिए। मुत्तकी ने कहा कि अगर पाकिस्तान को शांति चाहिए, तो अपनी जमीन पर मौजूद आतंकी समूहों को काबू में क्यों नहीं कर पा रहे? अपने ही लोगों को खतरे में डालकर कुछ खास लोगों को खुश करने की कोशिश क्यों?
मुत्तकी ने कहा कि अफगानिस्तान अपने पड़ोसी देशों के साथ शांति और सहयोगपूर्ण संबंध चाहता है। अफगानिस्तान भारत के साथ बेहतर संबंध चाहता है, इससे पाकिस्तान को क्या दिक्कत है, यह तो पाकिस्तान ही बताए। मुत्तकी ने क्षेत्रीय संबंधों में किसी तनाव को खारिज करते हुए कहा कि अफगानिस्तान का मकसद टकराव नहीं, बल्कि सहयोग है। मुत्तकी ने पाकिस्तान के साथ चल रहे तनाव और तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि अब अफगानिस्तान में टीटीपी की कोई मौजूदगी नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि पाकिस्तान ने खुद ही अपने कबायली इलाकों में सैन्य अभियान चलाकर हजारों लोगों को बेघर किया था, जिनमें से कई शरणार्थियों के रूप में अफगानिस्तान में रह रहे हैं।
मुत्तकी ने कहा कि ये लोग पाकिस्तान से आए हैं और अफगान धरती पर शरणार्थी बनकर रह रहे हैं। जब अमेरिका और उसकी समर्थित सरकार अफगानिस्तान में थी, तब इन्हें जगह दी गई। अब ये लोग हमारी देखरेख में शांति से रह रहे हैं। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान-अफगानिस्तान सीमा, यानी ड्यूरंड लाइन, 2400 किलोमीटर से ज्यादा लंबी है। न इसे चंगेज खान नियंत्रित कर सका, न अंग्रेज। केवल ताकत से इसे नहीं संभाला जा सकता। पाकिस्तान के पास बड़ा फौज और बेहतरीन खुफिया एजेंसियां हैं, फिर वे खुद इसे क्यों नहीं रोक पा रहे?
इस दौरान मुत्तकी ने पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच हाल के सैन्य तनाव पर भी विस्तार से बातचीत की। उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी जनता शांति चाहती है और अफगानिस्तान से अच्छे संबंध भी। हमें पाकिस्तान के आम लोगों से कोई शिकायत नहीं है। लेकिन कुछ ताकतें दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ा रही हैं। उन्होंने कहा कि जब पाकिस्तान की ओर से हमले हुए, तो अफगानिस्तान ने अपनी सीमाओं की रक्षा करते हुए जवाबी कार्रवाई की। हमने अपने सैन्य लक्ष्यों को पूरा किया और अब कतर और सऊदी अरब जैसे दोस्तों की अपील पर हम स्थिति को शांत करने के लिए रुके हैं। इसके साथ ही आखिर में मुत्तकी ने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि अगर पाकिस्तान शांति और अच्छे रिश्ते नहीं चाहता, तो अफगानिस्तान के पास और भी विकल्प मौजूद हैं। लेकिन हम युद्ध नहीं, शांति चाहते हैं।
#अफगानिस्तान, #आमिरखानमुत्तकी, #भारत_अफगानिस्तान, #पाकिस्तान, #सीमा_तनाव, #टीटीपी, #ड्यूरंडलाइन, #शरणार्थी, #क्षेत्रीयशांति, #कूटनीति, #कतर, #सऊदीअरेब, #सुरक्षा, #अंतरराष्ट्रीयरिश्ते, #外交 (आप चाहें तो इन्हें और अंग्रेज़ी हैशटैग्स के साथ भी जोड़ सकतें हैं)