हिंदू राष्ट्र में सिर्फ आई लव महादेव चलेगा

पंडित धीरेंद्र शास्त्री की इस्लामी कट्टरपंथियों को चेतावनी

 हिंदू राष्ट्र में सिर्फ आई लव महादेव चलेगा

सिर तन से जुदा बोलने वालों को छोड़ेंगे नहीं

रायपुर, 05 अक्टूबर (एजेंसियां)। बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री रायपुर में कहा कि इस देश में केवल आई लव महादेव ही चलेगा। धीरेंद्र शास्त्री ने याद दिलाया कि यही वह धरती है जहां से उन्होंने पहली बार हिंदू राष्ट्र बनाने की घोषणा की थी। उन्होंने अपनी प्रतिबद्धता दोहराई और बताया कि इसके लिए वह नवंबर में वृंदावन से दिल्ली तक पदयात्रा निकालेंगे।

पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने आई लव मोहम्मद के विवादित प्रदर्शनों पर तीखी प्रतिक्रिया जताते हुए कहाआई लव मोहम्मद बोलना गलत नहीं हैलेकिन इस देश में आई लव महादेव ही चलेगा। जो हिंदुओं को छेड़ेगाउसे नहीं छोड़ा जाएगा और जो सिर तन से जुदा की बात करेगाउसे न तो देश का कानून छोड़ेगा और न ही हिंदू समाज। धीरेंद्र शास्त्री ने छत्तीसगढ़ में तेजी से हो रहे धर्मांतरण के मुद्दे पर भी कड़ा रुख अपनाया। कार्यक्रम के आयोजक बसंत अग्रवाल ने बताया कि पिछली बार जब शास्त्री जी रायपुर आए थेतब लगभग 1000 परिवारों की घर वापसी करवाई गई थी। उन्होंने उम्मीद जताई कि इस बार भी हजारों धर्मांतरण कर चुके लोग फिर से सनातन धर्म में वापस लौटेंगे।

पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने यह भी कहा, मैं मध्य प्रदेश के मुरैना में पाकिस्तान पर दिए अपने बयान पर अडिग हूं। वहां हमने कहा था कि पाकिस्तान घर वापसी कर लें और भारत के साथ मिल जाए। बेटा बाप से नहीं मिलेगा तो क्या अंकल से मिलेगाशास्त्री ने कहा कि कुछ मीडिया संस्थानों ने उसे उलटा चला दिया पर उससे उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता। उन्होंने कहा, अधर्म के विरुद्ध आवाज उठाना सबसे बड़ा धर्म है। मैं हमेशा अधर्म के खिलाफ आवाज उठाता हूं। घटना चाहे प्रदेश में हो या देश में होअधर्म के खिलाफ टिप्पणी करता हूं। ये बातें कुछ विधर्मियों को नहीं पचती हैंइसलिए मेरे खिलाफ कुछ न कुछ अफवाह फैलाते हैं। मैं किसी धर्म का विरोध नहीं करता। मैं तो सिर्फ सनातन धर्म का समर्थन करता हूं। पं. शास्त्री ने कहा कि बड़े भाग्य से मनुष्य तन मिलता है। उसमें भी भारत जैसा वतन मिला और सनातन जैसा धर्म। इसे अहोभाग्य मनाइए। पाकिस्तान में जन्म होता तो बम बनातेकथा सुनने का मौका नहीं मिलता। चीन वालों को देखो तो लगता है कि ब्रह्माजी ने सबको फोटो कॉपी बना दिया है। 84 लाख योनियों के बाद मनुष्य का तन मिलता है। इसको सार्थक बनाओ। सनातन धर्म में जन्म लेने के बाद भी कथा न सुन पाओइससे बड़ा दुर्भाग्य कुछ नहीं हो सकता है।

#पंडित_धीरेंद्र_शास्त्री, #हिंदू_राष्ट्र, #महादेव, #इस्लामी_कट्टरपंथ, #संदेश, #धार्मिक_समाचार, #सुरक्षा

Read More धक्कामुक्की कांड पर कांग्रेस की सफाई पर बीजेपी का काउंटर अटैक, पूछा- अब गुंडे संसद जाएंगे?

 

Read More Parliament Winter Session: अमित शाह के खिलाफ संसद में विशेषाधिकार नोटिस, धक्का-मुक्की पर खरगे ने स्पीकर ओम बिरला को लिखा पत्र