खाते में सात करोड़ आते ही महंत की हुई संदिग्ध मौत

खाते में सात करोड़ आते ही महंत की हुई संदिग्ध मौत


अयोध्या, 12 अक्टूबर (एजेंसियां)। अयोध्या स्थित रावत मंदिर के महंत राम मिलन दास के खाते में जमीन बिक्री से संबंधित सात करोड़ रुपए आने के कुछ देर बाद ही उनकी संदेहास्पद मृत्यु हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है। भोजन करने के कुछ देर बाद ही महंत की तबीयत अचानक बिगड़ गई। मुंह से झाग निकलने लगा। शिष्यों ने उन्हें श्रीराम अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने महंत को मृत घोषित कर दिया।

सूचना पर अयोध्या कोतवाली प्रभारी मनोज शर्मा मौके पर पहुंचे। मामले की जांच की जा रही है। दिगंबर अखाड़ा के महंत रामलखन दास और वामन मंदिर के महंत वैदेही बल्लभ शरण भी अस्पताल पहुंचे। उन्होंने निष्पक्ष जांच की मांग की। शिष्यों का कहना है कि महंत राममिलन दास सरल और धार्मिक स्वभाव के संत थे। वे पिछले 15 वर्षों से रावत मंदिर के महंत के रूप में सेवाएं दे रहे थे। उनके गुरु राममिलन दास राम मंदिर आंदोलन के प्रमुख अगुवाओं में से एक रहे थे।

मंदिर से जुड़ी जमीन की बिक्री से करीब सात करोड़ रुपए उनके खाते में आए थे। घटना की जानकारी पर डीएम निखिल टीकाराम फुंडे और एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर भी अस्पताल पहुंचे। महंत की मौत के कारणों पर अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।

#Ayodhya, #MahantDeath, #RawatMandir, #AyodhyaNews, #SuspiciousDeath, #TempleNews, #ReligiousLeader, #AyodhyaBreaking, #RamMilanDas, #TempleLandSale, #UPCrime, #AyodhyaUpdates, #ReligiousCommunity, #UttarPradeshNews, #Investigation

Read More नेहरू ने अंबेडकर की देशभक्ति पर उठाया था सवाल