प्रेमानंद महाराज से प्रभावित अयोध्या के मुस्लिम युवकों ने की घर वापसी
अयोध्या, 05 अक्टूबर (एजेंसियां)। उत्तर प्रदेश के अयोध्या में दो मुस्लिम युवकों ने सनातन धर्म अपना लिया। दोनों युवकों ने जिला प्रशासन को पत्र लिख कर धर्म बदलने और भविष्य में हिंदू नाम से पहचाने जाने की औपचारिक सूचना दी है। दोनों युवक अयोध्या जिले के सोहावल तहसील के रहने वाले हैं। अपना मजहब बदलने के बाद मोहम्मद अख्तर सिद्दीकी के पुत्र अरशद सिद्दीकी ने अपना नाम राकेश मौर्य रखा है। वहीं, दूसरे युवक मोनू पुत्र उस्मान ने अपना नाम बदलकर मनीष रखा है।
युवकों ने बताया कि उन्हें सनातनी परंपराएं और संस्कृति बहुत आकर्षित करती हैं। वे दिन भर हिंदू भाइयों के बीच उठते-बैठते हैं और सभी तीज-त्यौहारों में शामिल होते हैं। उन्हें सनातन धर्म से मानसिक शांति मिली है। इसलिए उन्होंने यह फैसला लिया कि अब वे अपना शेष जीवन सनातन धर्म में ही बिताएंगे। दोनों मुस्लिम युवकों ने बताया कि इस्लाम में बहुत घुटन महसूस होती है।
दोनों युवकों ने संपूर्ण समाधान दिवस पर मजिस्ट्रेट को यह पत्र सौंपा, जिससे इसकी आधिकारिक पुष्टि हुई है। भरत हनुमान मिलन मंदिर के महंत परमात्मा दास और बजरंग दल मंत्री लालजी शर्मा ने यह आवेदन दिया। मंदिर ने उनकी घर वापसी की पूरी जिम्मेदारी ली। इस दौरान उन्हें भगवा वस्त्र और धार्मिक पुस्तकें भेंट की गईं। युवकों ने यह भी बताया कि वे प्रेमानंद महाराज के प्रवचनों से बहुत प्रभावित हैं।
#AyodhyaNews, #GharWapsi, #ManandMaharaj, #AyodhyaMuslims, #ReligiousConversion, #SpiritualAwakening, #SanatanDharma, #FaithAndReligion, #UPNews, #AyodhyaUpdate