आय से 1872 प्रतिशत अधिक सम्पत्ति

पूर्व सीएम बघेल की पूर्व सचिव के खिलाफ चार्जशीट

 आय से 1872 प्रतिशत अधिक सम्पत्ति

सौम्या चौरसिया ने 17 साल में बनाए 50 करोड़

रायपुर, 15 अक्टूबर (एजेंसियां)। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की उप सचिव रही सौम्या चौरसिया के खिलाफ आय से अधिक सम्पत्ति मामले में आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्लूने कार्रवाई करते हुए करीब 50 करोड़ रुपए की सम्पत्ति जब्त की है। एजेंसी ने विशेष न्यायालय में 8000 पन्नों की चार्जशीट पेश की है।

आर्थिक अपराध शाखा ने दावा किया है कि सौम्या चौरसिया ने 17 साल में 2.51 करोड़ रुपए वेतन पाए। लेकिन उन्होंने 49.69 करोड़ की सम्पत्ति अर्जित की। ये उनके आय से 1872 फीसदी ज्यादा है।  ईओडब्लू ने यह मामला भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 (संशोधित 2018) की धाराओं 13 (1) (बी) और 13 (2) के तहत दर्ज किया है। चार्जशीट में ये भी दावा किया गया है कि कई सम्पत्तियां सौम्या चौरसिया ने अपने रिश्तेदारों के नाम पर खरीदी। हालांकि सौम्या ने एजेंसी को इसका कोई हिसाब या जवाब नहीं दिया। एजेंसी ने सम्पत्तियों को अटैच कर लिया है। ये सम्पत्ति पति सौरभ मोदीमां शांति देवीबहन के ससुर मनसुख पटेल और फुफेरे भाई अनुराग चौरसिया के नाम पर है।

ईओडब्लू के मुताबिकसौम्या के रिश्तेदारों के नाम पर 54 से अधिक सम्पत्तियां हैंजिसकी कीमत करीब 49 करोड़ है। इनमें से ईडी ने 39 करोड़ रुपए की 29 सम्पत्तियां कुर्क कीं और ईओडब्लू ने 8.5 करोड़ रुपए की 16 सम्पत्तियां जब्त की हैं। छत्तीसगढ़ में हुए 540 करोड़ रुपए के कोयला घोटाले में मनी लॉन्ड्रिंगकरप्शन और 47 करोड़ के डीएमएफ घोटाले को लेकर सौम्या के खिलाफ ईडी और ईओडब्लू ने केस दर्ज किया है। इनको लेकर सौम्या करीब ढ़ाई साल तक जेल में रही। वह कुछ दिनों पहले ही बाहर आईं हैं और बेंगलुरु में रह रही हैं।

सौम्या चौरसिया 2008 बैच की राज्य प्रशासनिक सेवा अधिकारी हैं। उनकी पहली नियुक्ति डिप्टी कलेक्टर के रूप में बिलासपुर में हुई थी। 2019 में उन्हें तत्कालीन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के कार्यालय में उप सचिव नियुक्त किया गया। इसके बाद उनकी प्रशासन पर पकड़ जबरदस्त हो गई। 

Read More up के 10 जिलों में बेटियों को रहने की मुफ्त सुविधा देगी योगी सरकार 

#SoumyaChaurasia, #BhupeshBaghel, #ChhattisgarhNews, #EOW, #ED, #CorruptionCase, #IllegalProperty, #CoalScam, #DMFScam, #ChhattisgarhPolitics, #RaipurNews, #IASOfficer, #ChargeSheet, #BhupeshBaghelSecretary, #ChhattisgarhCorruption

Read More Maha Kumbh Mela Train: क्या किया गया महाकुंभ मेले के लिए ट्रेन में मुफ्त यात्रा का प्रावधान? भारतीय रेलवे का आया इस पर बड़ा बयान

Related Posts