‘महाभारत’ के ‘कर्ण’ पंकज धीर का निधन
मुंबई, 15 अक्टूबर (एजेंसियां)। फिल्म निर्माता बीआर चोपड़ा के बेहद चर्चित और प्रसिद्ध टीवी सीरियल महाभारत में कर्ण की भूमिका अदा कर दुनियाभर में विख्यात हुए अभिनेता पंकज धीर का 68 साल की उम्र में निधन हो गया। महाभारत सीरियल में अर्जुन की भूमिका निभाने वाले उनके दोस्त फिरोज खान ने पंकज के निधन की जानकारी सार्वजनिक की और कहा कि उन्होंने अपना सबसे अच्छा दोस्त खो दिया।
पंकज धीर के निधन की खबर फिल्म इंडस्ट्री के दोस्त और फैंस गहरे सदमे में हैं। उनके करीबियों ने बताया कि पंकज धीर कैंसर से जूझ रहे थे, हालांकि उन्होंने कैंसर को हराया था लेकिन कुछ समय के बाद उनका कैंसर फिर से लौट आया। पंकज धीर ने तमाम टीवी सीरियल के साथ कई चर्चित और हिट फिल्मों में भी अभिनय किया। उन्होंने ने निर्देशक के रूप में भी माय फादर गॉडफादर फिल्म का निर्देशन किया। पंकज ने एक्टिंग एकेडमी की भी स्थापना की थी।
महाभारत में कृष्ण का किरदार निभा चुके अभिनेता नितिश भारद्वाज ने कहा, एक न एक दिन हम सभी को इस दुनिया से जाना ही होता है, लेकिन उससे भी ज्यादा जरूरी यह है कि हम ऐसा जीवन जिएं कि दुनिया हमें प्यार और सम्मान के साथ याद करे। टीम महाभारत ने एक और अनमोल रत्न खो दिया है, एक ऐसे कलाकार को, जो संवेदनशील, मजबूत व्यक्तित्व वाले, उत्कृष्ट हास्यबोध और सोने जैसे दिल के मालिक थे। भारतीय साहित्यिक धरोहर के पहले एंग्री यंग मैन अब हमारे बीच नहीं रहे। ईश्वर से प्रार्थना है कि उनकी आत्मा को सद्गति और शाश्वत शांति प्राप्त हो।
#PankajDheer, #Mahabharat, #Karna, #BRChopra, #BollywoodActor, #TVIndustry, #IndianTelevision, #PankajDheerDeath, #NitishBharadwaj, #FerozKhan, #MyFatherGodfather, #MahabharatCast, #IndianActor, #EntertainmentNews, #BollywoodNews