जदयू ने 57 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी की
भाजपा ने जारी की 12 उम्मीदवारों की दूसरी सूची
गायिका मैथिली ठाकुर व आईपीएस आनंद मिश्र को टिकट
पटना, 15 अक्टूबर (एजेंसियां)। बिहार विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार 15 अक्टूबर को भाजपा ने 12 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी। भाजपा ने मंगलवार को पार्टी में शामिल हुईं लोक गायिका मैथिली ठाकुर को अलीनगर सीट से उम्मीदवार बनाया है। वहीं, पूर्व आईपीएस अधिकारी आनंद मिश्रा को बक्सर सीट से टिकट दिया गया है।
भाजपा ने अलीनगर से मैथिली ठाकुर, हायाघाट से रामचंद्र प्रसाद, मुजफ्फरपुर से रंजन कुमार, गोपालगंज से सुभाष सिंह, बनियापुर से केदारनाथ सिंह, छपरा से छोटी कुमारी, सोनपुर से विनय कुमार सिंह, रोसड़ा से वीरेंद्र कुमार, बाढ़ से सियाराम सिंह, अगिआंव से महेश पासवान, शाहपुर से राकेश ओझा और बक्सर से पूर्व आईपीएस आनंद मिश्रा के नाम का ऐलान किया है।
दूसरी तरफ बिहार चुनाव के लिए जदयू ने 57 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की है। जदयू ने अनंत सिंह को मोकामा और श्याम रजक को फुलवारी शरीफ से प्रत्याशी घोषित किया है। पहली सूची में सोनबरसा से रत्नेश सदा को भी टिकट दिया गया है। इसके साथ ही एलजेपी ने भी चार सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। लिस्ट के अनुसार, गोविंदगंज से राजू तिवारी, गरखा से सीमांत मृणाल, बखरी से संजय पासवान और ब्रह्मापुर से हुलास पांडे को उम्मीदवार बनाया गया है।
इससे पहले मंगलवार 14 अक्टूबर को भाजपा ने 71 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की थी। इस लिस्ट के मुताबिक, भाजपा ने उप-मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी को तारापुर से टिकट दिया है। वहीं, विजय सिन्हा को लखीसराय से उम्मीदवार बनाया गया है। उल्लेखनीय है कि एनडीए ने पहले ही सीट बंटवारे का ऐलान कर दिया था। भाजपा और जदयू बराबर 101-101 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। वहीं चिराग पासवान की एलजेपी 29 सीटों पर चुनाव में उतरेगी।
#BJP, #BiharElections2025, #NDA, #BiharNews, #BiharPolitics, #ElectionUpdate, #LJP, #JDU, #MathiliThakur, #AnandMishra, #BJPSecondList, #JDUFirstList, #BiharAssemblyPolls, #SamratChaudhary, #VijaySinha

