जो जिस भाषा में समझेगा, उसी भाषा में जवाब दिया जाएगा

 त्यौहार में जिसने भी रंग में भंग डाला, वह सलाखों में होगा: योगी

जो जिस भाषा में समझेगा, उसी भाषा में जवाब दिया जाएगा

उज्ज्वला योजना के 1.86 करोड़ लाभार्थियों को मिली दीपावली की सौगात

लखनऊ15 अक्टूबर (एजेंसियां)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को लोकभवन में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत गैस सिलेंडर रिफिल सब्सिडी का वितरण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि दीपावली के पहले यह प्रदेश के गरीब परिवारों के लिए एक बड़ा उपहार है। मुख्यमंत्री ने कहा कि त्यौहारों का उद्देश्य यही है कि हम अकेले नहींबल्कि सामूहिक रूप से इस उत्साह का हिस्सा बनें। 2021 में राज्य सरकार ने तय किया था कि वर्ष में दो बार होली और दीपावली के अवसर पर उज्ज्वला योजना के सभी लाभार्थियों को मुफ्त रसोई गैस सिलेंडर दिए जाएंगे। इसी क्रम में आज प्रदेश के 1.86 करोड़ परिवारों को यह सौगात दी जा रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पिछले आठ वर्षों में प्रदेश में सभी त्यौहारहोलीदीपावलीईदक्रिसमसगुरु पर्वजन्माष्टमी या रामनवमी  पूरी शांतिसौहार्द और उमंग के साथ मनाए गए हैं। अब वह सरकार नहीं है जो दंगाइयों के सामने घुटने टेक दे। यह सरकार जो जिस भाषा में समझेगाउसी भाषा में जवाब देना जानती है। उत्साह और उमंग के त्यौहार में यदि किसी ने व्यवधान डाला तो जेल की सलाखें उसका इंतजार कर रही हैं।

CM Yogi in Ujjwala Yojna Uphar - 1

मुख्यमंत्री ने कहा कि किसी भी लोककल्याणकारी सरकार का दायित्व होता है कि वह शासन की योजनाओं का लाभ ईमानदारी से उन गरीबोंवंचितों और दलितों तक पहुंचाएजो इसके पात्र हैं। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद पहली बार गरीबों को बिना भेदभाव के योजनाओं का लाभ तब मिलना शुरू हुआ जब देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बने। 2014 के पहले गैस कनेक्शन लेना भी एक संघर्ष थालेकिन मोदी जी ने 11 करोड़ गरीब परिवारों को मुफ्त गैस कनेक्शन दिलाए। अकेले उत्तर प्रदेश के 1.86 करोड़ परिवारों को इसका लाभ मिला है। उन्होंने कहा कि पहले गरीब लकड़ीकोयले या उपलों में खाना पकाते थे जिससे परिवार बीमार पड़ते थे। आज उज्ज्वला योजना ने नारी गरिमा को सम्मान दिया है और घर-घर में स्वास्थ्य और सुविधा का उजाला फैलाया है।

CM Yogi in Ujjwala Yojna Uphar - 3

Read More  पूर्वोत्तर के तीन राज्यों में विदेशियों के प्रवेश पर रोक

मुख्यमंत्री ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि 2017 के पहले प्रदेश में परिवार से ऊपर कोई सोच नहीं थी। सैफई परिवार के अलावा किसी और की चिंता नहीं होती थी। चाचा-भतीजा और महाभारत के किरदारों की राजनीति में गरीबों की योजनाएं लूट ली जाती थीं। नौकरियों में डकैतीविकास के पैसे में छीना-झपटी होती थी और त्यौहार भी दंगों की भेंट चढ़ जाते थे। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार आने के बाद अब प्रदेश को परिवार मानकर काम हो रहा है। किसी की जाति नहीं पूछी जातीकिसी से भेदभाव नहीं होता। सबका साथसबका विकासयही हमारा मंत्र है।

Read More राहुल-सारंगी विवाद में पप्‍पू कैसे बनें ढाल? समाजवादी पार्टी नेता ने बताया आंखों-देखा हाल

मुख्यमंत्री योगी ने सख्त लहजे में कहा कि सरकार की नीति स्पष्ट है। अगर किसी ने बेटी की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ कियातो अगले चौराहे पर यमराज टिकट काटने के लिए खड़ा होगा। यदि किसी को यमराज से टिकट कटवाना हो तो वह किसी राह चलती बेटी के साथ छेड़खानी करके देख ले। यह हमारी वचनबद्धता है कि हर बेटीहर व्यापारीहर राहगीर को सुरक्षा देंगे। जो भी रंग में भंग डालने की कोशिश करेगाजेल की सलाखें उसका इंतजार कर रही हैं।

Read More लोकसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित, राज्यसभा में भी हंगामा

मुख्यमंत्री ने दीपावली पर स्वदेशी को बढ़ावा देने की अपील करते हुए कहा कि दीपावली पर हर परिवार कुछ न कुछ खरीदता है। जो भी खरीदेवह स्वदेशी हो। हमारे कारीगरहस्तशिल्पीस्थानीय उद्यमी जो भी बनाएंवही खरीदें। हमारे घर में जो दीपक जलेवह हमारे ही कुम्हार द्वारा बना हो। लक्ष्मी-गणेश की मूर्तियां हमारे कारीगरों की बनाई होंविदेश से नहीं। उन्होंने कहा कि जब यह पैसा स्थानीय कारीगरोंश्रमिकों और हस्तशिल्पियों तक पहुंचेगातभी समृद्धि देश तक पहुंचेगी और भारत विकसित बनेगा। मुख्यमंत्री ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय और आचार्य शंकराचार्य के उदाहरण का उल्लेख करते हुए कहा कि जिस घर में गरीबों के प्रति संवेदना नहीं होतीवहां ईश्वर का वास नहीं होता। हमें हर त्यौहार पर किसी एक गरीबबेसहारा या जरूरतमंद बच्चे की मदद करनी चाहिए। तभी त्यौहारों की खुशी और भी अर्थपूर्ण हो जाएगी। इस अवसर पर वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्नापूर्व उप मुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद डॉ दिनेश शर्मासांसद संजय सेठबृजलाललखनऊ की महापौर सुषमा खर्कवालविधायक डॉ नीरज बोरा समेत अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारीगण मौजूद थे।