फैक्टरी के अंदर संदिग्ध गतिविधियों का अंदेशा

 संभल के मीट माफियाओं पर आयकर के छापे के बाद

फैक्टरी के अंदर संदिग्ध गतिविधियों का अंदेशा

संभल, 15 अक्टूबर (एजेंसियां)। आयकर विभाग ने सोमवार की सुबह मीट फैक्टरीमीट कारोबारी के घरकर्मचारियों और रिश्तेदारों के घर छापा मारा था। मंगलवार की देर रात तक मीट कारोबारी के घर और मीट फैक्टरी में छानबीन जारी रही। आयकर अधिकारियों के जाने के बाद मीट फैक्टरी में कर्मचारियों को अंदर में रख कर कुछ खुराफात चल रहा है। उन्हें बाहर नहीं निकलने दिया जा रहा है।

संभल के सरायतरीन निवासी मीट कारोबारी हाजी इमरान और हाजी इरफान के घर और गांव चिमियावली स्थित मीट फैक्टरी पर आयकर की टीमों की छानबीन दूसरे दिन मंगलवार को भी जारी रही। मोहल्ला नाला निवासी रिश्तेदार और चमन सराय निवासी कर्मचारी के घर पर छानबीन मंगलवार की शाम तक पूरी हो गई और टीमें लौट गईं। मंगलवार को दिन में कई बार आयकर की टीम के सदस्य मीट फैक्टरी और मीट कारोबारी के घर से में प्रवेश करते हुए और बाहर आते हुए देखे गए। फिर फैक्टरी के अंदर कर्मचारियों से क्या कराया जा रहा है, यह चर्चा का विषय बना है। हालांकि पुलिस ने कहा है कि इसकी छानबीन की जा रही है। स्थानीय लोगों ने बताया कि शहर के एक होटल से 160 लोगों के लिए थाली पैक होकर गई थी। मंगलवार को भी फैक्टरी में खाना ले जाते हुए देखा गया।

Tags: