"चिप से लेकर शिप तक स्वदेशी की गारंटी, यूपी बनेगा आत्मनिर्भर भारत का ध्रुवतारा"
गांधी-शास्त्री की जयंती पर CM योगी का बड़ा बयान
लखनऊ/गोरखपुर, 02 अक्टूबर (एजेंसियां)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि भारत ने स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान सत्य और अहिंसा की ताकत से पूरी दुनिया को चकित किया था। महात्मा गांधी के मूल्यों और आदर्शों में स्वदेशी की अवधारणा केंद्र में रही, जिसने देशवासियों को एक सूत्र में बांधने का कार्य किया। आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में वही स्वदेशी मॉडल न केवल भारत की मजबूती का आधार बन रहा है, बल्कि पूरी दुनिया के लिए प्रेरणा का स्रोत बन चुका है।
गोरखनाथ मंदिर से उठी स्वदेशी की आवाज
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर परिसर में गांधी और शास्त्री जी के चित्रों पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर उन्होंने कहा कि बापू का सपना था स्वदेशी और स्वावलंबन का भारत। शास्त्री जी ने इसे ‘जय जवान, जय किसान’ के नारे के जरिए मजबूती दी। आज प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत "चिप से लेकर शिप" तक आत्मनिर्भरता की गारंटी बन गया है।
योगी ने कहा कि उनकी सरकार ने प्रदेश के उत्पादों को अंतरराष्ट्रीय बाजार से जोड़ने के लिए बड़े कदम उठाए हैं। 25 से 29 सितम्बर तक ग्रेटर नोएडा में आयोजित उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो ने यह साबित किया है कि यूपी की स्वदेशी ताकत दुनिया को लुभा रही है।
ODOP योजना बनी गेमचेंजर
मुख्यमंत्री ने कहा कि महात्मा गांधी के स्वदेशी दर्शन से प्रेरणा लेकर प्रदेश सरकार ने ‘एक जनपद, एक उत्पाद’ (ODOP) योजना शुरू की थी। आज यह योजना नए कीर्तिमान बना रही है। लाखों कारीगर और शिल्पकार इस योजना से जुड़कर आत्मनिर्भर बने हैं। वैश्विक बाजार तक यूपी के स्थानीय उत्पाद पहुंच रहे हैं और निर्यात में भारी वृद्धि हुई है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार प्रत्येक जनपद में दीपावली से पहले स्वदेशी मेले आयोजित करेगी, ताकि छोटे कारीगरों को भी बड़ा बाजार मिल सके। मुख्यमंत्री ने अपील की कि इस दीपावली पर लोग स्वदेशी उत्पादों को ही उपहार में दें।
हथियार से लेकर खादी तक—यूपी में स्वदेशी की नई उड़ान
योगी ने कहा कि स्वदेशी केवल खादी तक सीमित नहीं है। आज उत्तर प्रदेश डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग कॉरिडोर में ब्रह्मोस मिसाइल का निर्माण हो रहा है, रायफलें और वेब्ले स्कॉट पिस्टलें बन रही हैं। यह सब बापू के स्वदेशी और शास्त्री जी के स्वावलंबन के विचारों को नए युग की तकनीक से जोड़ने का परिणाम है।
साथ ही उन्होंने घोषणा की कि प्रदेश में आज से खादी वस्तुओं की खरीद पर 25% छूट दी जाएगी। यह न केवल खादी उद्योग को प्रोत्साहित करेगा बल्कि लाखों बुनकरों और कारीगरों के जीवन को भी सशक्त बनाएगा।
गांधी के स्वच्छता मंत्र को PM मोदी ने दिया नया आयाम
मुख्यमंत्री ने कहा कि महात्मा गांधी को स्वच्छता बेहद प्रिय थी। उनके इसी विचार को प्रधानमंत्री मोदी ने स्वच्छ भारत मिशन के माध्यम से जनआंदोलन में बदल दिया। अब तक 12 करोड़ शौचालयों का निर्माण हो चुका है, जिससे नारी गरिमा को सम्मान मिला है, बीमारियों में कमी आई है और आर्थिक बचत भी हुई है। आज स्वच्छता हमारी पहचान और भारत का ब्रांड बन चुकी है।
शास्त्री जी का ‘जय जवान, जय किसान’ आज भी प्रासंगिक
योगी ने कहा कि लाल बहादुर शास्त्री जी स्वतंत्रता आंदोलन की अग्रिम पंक्ति में रहे और बापू के प्रखर अनुयायी थे। उन्होंने स्वदेशी और आत्मनिर्भरता की अवधारणा को मजबूत किया। “जय जवान, जय किसान” के नारे से उन्होंने कृषि आत्मनिर्भरता को बढ़ावा दिया।
1965 के युद्ध का उल्लेख करते हुए योगी ने कहा कि शास्त्री जी ने साबित किया कि भारत शांति का पक्षधर है, लेकिन यदि कोई युद्ध थोपेगा तो भारत उसका मुंहतोड़ जवाब देगा। पाकिस्तान के विरुद्ध 1965 की जीत ने भारत की शक्ति और शौर्य का संदेश पूरी दुनिया को दिया था।
त्योहारों को बताया एकता और शांति का प्रतीक
मुख्यमंत्री ने कहा कि पर्व और त्योहार केवल उत्सव नहीं होते, बल्कि वे एकता, शांति और सौहार्द के प्रतीक हैं। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम का जीवन त्याग, सेवा और मर्यादा का आदर्श है, जिसे हमें अपने जीवन में उतारना चाहिए।
गोरखपुर में उमड़ा जनसमूह
इस मौके पर गोरखपुर के महापौर डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव, विधान परिषद सदस्य डॉ. धर्मेंद्र सिंह, विधायक विपिन सिंह सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि और नागरिक उपस्थित रहे। श्रद्धांजलि कार्यक्रम में लोगों ने गांधी और शास्त्री जी को याद किया और उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। गांधी और शास्त्री की जयंती पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्पष्ट संदेश दिया कि स्वदेशी और आत्मनिर्भरता आज भी उतनी ही प्रासंगिक है जितनी स्वतंत्रता संग्राम के समय थी। यूपी सरकार की नीतियों, खासकर ODOP योजना और इंटरनेशनल ट्रेड शो के जरिए राज्य को आत्मनिर्भर भारत की धुरी बनाने की दिशा में कदम तेजी से बढ़ रहे हैं।