पेयजल समस्या के समाधान के लिए खदान के सामने विरोध प्रदर्शन
मंचेरियाल, 16 अक्टूबर (शुभ लाभ ब्यूरो)। मंचेरियाल ज़िले के कासिपेटा मंडल के मुथ्यमपल्ली और चिन्ना धर्माराम कासिपेटा गाँवों में पानी की गंभीर समस्या को लेकर भाजपा मंडल अध्यक्ष सुरम संपत कुमार के नेतृत्व में महिलाओं, ग्रामीणों और युवाओं ने मंदामरी क्षेत्र में कासिपेटा-1 खदान के गेट के सामने खाली पानी की बोतलों के साथ विरोध प्रदर्शन किया।
इस अवसर पर बोलते हुए सुरम संपत कुमार ने कहा कि पिछले कई दिनों से ग्राम पंचायत में पानी की समस्या को कई बार उठाने के बावजूद कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत में धन की कमी है और कांग्रेस सरकार की स्थिति बेहद खराब है। उन्होंने आरोप लगाया कि गाँवों के नेता इस समस्या की बिल्कुल भी परवाह नहीं कर रहे हैं।
संपत कुमार ने बताया कि कासिपेटा, मुथ्यमपल्ली और चिन्ना धर्माराम गाँवों में भूमिगत जल स्तर बहुत कम हो गया है। उन्होंने प्रशासन से तत्काल पेयजल सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की। बाद में उन्होंने सिंगरेनी खदान के अतिरिक्त प्रबंधक निखिल अय्यर को एक ज्ञापन सौंपा।
सिंगरेनी प्रबंधन ने सकारात्मक प्रतिक्रिया देते हुए आश्वासन दिया कि तीन दिनों के भीतर पेयजल समस्या का समाधान कर दिया जाएगा।
कार्यक्रम में भाजपा मंडल उपाध्यक्ष बाकी किरण और नागररापु प्रसन्ना, महिला पोसु, लचक्का, कविता, पद्मा माहेश्वरी, लक्ष्मी, युवा महेश, श्रीकांत, हनुमंतु, अरविंद, ग्रामीण बारला राममूर्ति, मैदाम रवि, सुरम किशन, नारायण, तिरुपति सहित कई लोग शामिल हुए।