समाज कल्याण गुरुकुल स्कूलों में रिक्त सीटों के लिए आवेदन आमंत्रित

समाज कल्याण गुरुकुल स्कूलों में रिक्त सीटों के लिए आवेदन आमंत्रित

चेन्नूर , 16 अक्टूबर (शुभ लाभ ब्यूरो)। जिला कलेक्टर कुमार दीपक ने एक बयान में बताया कि शैक्षणिक वर्ष 2025-26 के लिए जिले के सभी समाज कल्याण गुरुकुल विद्यालयों में कक्षा 5 से 9 तक रिक्त सीटों को भरने के लिए अभ्यर्थियों से आवेदन स्वीकार किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस वर्ष गुरुकुल प्रवेश परीक्षा देने वाले छात्र, पूर्व में आवेदन कर चुके छात्र तथा इच्छुक विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन पत्र 17 अक्टूबर की शाम 5 बजे तक लक्षेट्टीपेट (बालिका) गुरुकुल विद्यालय में जमा किए जाने होंगे। प्रवेश परीक्षा देने वाले छात्रों को जाति प्रमाण पत्र के साथ हॉल टिकट तथा रैंक प्रमाण पत्र की प्रतियां भी संलग्न करनी होंगी।

चयन प्रक्रिया के अनुसार, लक्षेट्टीपेट, चेन्नूर, मंदमर्री, बेल्लमपल्ली (लड़कियां), बेल्लमपल्ली, कासिपेटा, कोटापल्ली, मंचेरियाला, जयपुर (लड़के) समाज कल्याण गुरुकुल स्कूलों में रिक्त सीटों को 18 अक्टूबर को लॉटरी के माध्यम से छात्रों का चयन करके भरा जाएगा।

जिला कलेक्टर ने सभी अभ्यर्थियों से समय सीमा का पालन कर पूर्ण दस्तावेज़ों के साथ आवेदन जमा करने का आह्वान किया है।

Tags: