बेगम बाज़ार में पहला निःशुल्क पशु-पक्षी चिकित्सालय बनेगा
हैदराबाद, 16 अक्तूबर (शुभ लाभ ब्यूरो)। ग्रेटर हैदराबाद सोसाइटी फॉर प्रिवेंशन ऑफ क्रुएल्टी टू एनिमल्स (जीएचएसपीसीए) द्वारा बेगमबाज़ार में बहुउद्देशीय पशु-पक्षी अस्पताल के निर्माण हेतु भूमि पूजन और क्षेत्रपाल कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह अस्पताल राज्य में इस प्रकार की सुविधा वाला पहला निःशुल्क केंद्र होगा।
भूमि पूजन कार्यक्रम में अभिनंदनचंद्रसागरजी म.सा. एवं सुलोचनाश्रीजी की निश्रा में गिरीश गुरुजी ने पूजन विधि सम्पन्न करवाई। संस्था के संस्थापक सुरेंद्र भंडारी ने बताया कि पिछले 33 वर्षों से जीएचएसपीसीए पशु संरक्षण और बचाव कार्य में सक्रिय है तथा अब तक 53,000 से अधिक पशु-पक्षियों को बचाकर सुरक्षित स्थानों पर पहुँचाया जा चुका है। अस्पताल भवन का निर्माण अगले छह माह में पूरा कर लिया जाएगा।
संस्था की ओर से दी जाने वाली सभी चिकित्सा सुविधाएँ निःशुल्क होंगी। इस परियोजना में वन विभाग, पुलिस विभाग और पशु कल्याण बोर्ड का विशेष सहयोग रहेगा।
संस्था द्वारा अब तक बचाए गए प्राणियों में शामिल हैं -
गायें 12,300 से अधिक, कुत्ते 9,500, बिल्लियाँ 4,500, कबूतर 10,550, ऊँट 1,200, घोड़े 168, साँप 5,895 और जंगली पक्षियों की विभिन्न प्रजातियाँ 5,800 से अधिक।
जीएचएसपीसीए ने समय-समय पर बाढ़ राहत कार्य, कोविड महामारी राहत अभियान, गर्मी राहत शिविरों, अवैध वन्यजीव व्यापार पर छापों और त्यौहारों में घायल जानवरों के उपचार जैसे कई महत्वपूर्ण कार्य किए हैं। संस्था की 24÷7 एम्बुलेंस सेवा वर्ष 2019 से लगातार सक्रिय है।
कार्यक्रम में महावीर हॉस्पिटल के चेयरमैन महेंद्र रांका, लव फॉर काऊ फाउंडेशन के अध्यक्ष जसमत पटेल, भारतीय जैन संगठन तेलंगाना के अध्यक्ष निर्मल सिंघवी सहित कई सामाजिक संगठन, धर्मगुरु और वन विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे। संस्था ने समाज के सभी वर्गों से इस सेवा कार्य में सहयोग की अपील की है।