अन्न की मर्यादा रखें, इसे व्यर्थ ना गंवाए : जगतनारायण अग्रवाल

अन्न की मर्यादा रखें, इसे व्यर्थ ना गंवाए : जगतनारायण अग्रवाल

हैदराबाद, 16 अक्टूबर (शुभ लाभ ब्यूरो)। राधे राधे ग्रुप हैदराबाद के तत्वावधान में गुरुवार को बेगम बाजार स्थित गौशाला के सामने विश्व खाद्य दिवस के उपलक्ष में अन्नदान कार्यक्रम आयोजित किया गया।


इस अवसर पर बोलते हुए राधे-राधे ग्रुप के संयोजक जगतनारायण अग्रवाल ने कहा कि हमें आज यह संकल्प लेना चाहिए कि खाद्य पदार्थ को व्यर्थ ना करें। अन्न का  टुकड़ा किसी का पेट भर सकता है यही भाव लेकर हम सब को काम करना चाहिए। आज के दिन हम सब लोगों को यह नियम और संकल्प लेना चाहिए कि हम कोई भी पदार्थ थाली में झूठा नहीं छोड़ेंगे।
 इस अवसर पर अवसर पर जगतनारायण अग्रवाल, महेश अग्रवाल, रवि अग्रवाल, राजेश सर योगा, गोविंद राम पचेरीया, लता गोयल, नीलम विजयवर्गी, मीना अग्रवाल, शर्मिला अग्रवाल,  एवं आशीष उपस्थित थे।

Tags: