दोमलगुड़ा शाखा द्वारा मिठाई और फल वितरण आज

दोमलगुड़ा शाखा द्वारा मिठाई और फल वितरण आज

हैदराबाद, 16 अक्टूबर (शुभ लाभ ब्यूरो)।  अग्रवाल समाज दोमलगुड़ा शाखा द्वारा दिवाली के उपलक्ष में शुक्रवार दि. 17 अक्टूबर, 2025 को मुर्शिदाबाद स्थित लिटिल सिस्टर ऑफ दी पुअर होम फॉर दी एजड में मिठाइयां और फल वितरित किए जाएंगे। शाखा के मानद मंत्री प्रतीक अग्रवाल द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्‍ति के अनुसार शाखा के उपाध्यक्ष योगेश अग्रवाल और अन्य के संयोजन में आयोजित उक्‍त कार्यक्रम शाखा के पदाधिकारी,  सदस्य और महिलाएं सांय 3:00 बजे उपस्थित होकर इस स्थान पर जीवन यापन कर रहे वृद्धजन तथा यहाँ अपनी महत्वपूर्ण सेवाएं प्रदान कर रहे कर्मचारियों के साथ मिल जुलकर  आपस में खुशियां आदान प्रदान कर सकते हैं।

Tags: