पाकिस्तान से अब भी सक्रिय है बब्बर खालसा

पाकिस्तान से अब भी सक्रिय है बब्बर खालसा

नई दिल्ली, 04 अक्टूबर (एजेंसियां)। पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान से भारत में लगातार आतंकी गतिविधियों को बढ़ावा दिया जा रहा है। पंजाब में कई बड़ी वारदातों को अंजाम देने वाला आतंकी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) मौजूदा समय में भी पाकिस्तान से अपना नेटवर्क चला रहा है। पाकिस्तान में बब्बर खालसा इंटरनेशनल का आतंकवादी हरविंदर सिंह उर्फ रिंदा ने अमेरिका स्थित गैंगस्टर हैप्पी पासिया के साथ मिलकर पंजाब में एक पूर्व पुलिस अधिकारी को मारने की साजिश रची थी। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने यह खुलासा किया है।

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने चंडीगढ़ सेक्टर 10 ग्रेनेड हमले के एक मुख्य आरोपी के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया है। इसमें कई अहम खुलासे हुए हैं। इस हमले के मास्टरमाइंड विदेशी बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) के आतंकवादी थे। पंजाब निवासी अभिजोत सिंह उर्फ बब्बा उर्फ गोपी को इस साल अप्रैल में हुए हमले में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। उसने अपने साथियों के साथ मिलकर पंजाब पुलिस के एक सेवानिवृत्त अधिकारी को निशाना बनाया था। इसके पीछे आतंकियों का मकसदसमाज में भय फैलाना था।

एनआईए के अनुसारइस साजिश में पाकिस्तान स्थित बीकेआई आतंकवादी हरविंदर सिंह उर्फ रिंदा ने मुख्य भूमिका निभाई थी। उसे ही इस हमले का मास्टरमाइंड भी कहा जाता है। इसके लिए रिंदा ने अमेरिका स्थित गैंगस्टर हैप्पी पासिया के साथ मिलकर प्लान तैयार किया। पासिया को भारत में आतंकवादियों की भर्ती करनाधन जुटाना और उन्हें हथियार व विस्फोटक मुहैया कराने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। रिंदा और पासियादोनों को चार्जशीट में भगोड़े घोषित किया गया था। पिछले साल उक्त चार्जशीट में दो गिरफ्तार आरोपी रोहन मसीह और विशाल मसीह भी शामिल थे। जांच के दौरान एनआईए ने अभिजोत सिंह उर्फ गोपी की पहचान उक्त मामले में सह-साजिशकर्ता के रूप में कीजिसके बाद में गिरफ्तार कर लिया गया। जांच से पता चला है कि अभिजोत दिसंबर 2023 में आर्मेनिया गया था। वहां पर वह हैप्पी पासिया के आतंकी गुट शमशेर शेरा के संपर्क में आया। शेरा ने अभिजोत को पासिया के आतंकी गिरोह में भर्ती किया था।

पिछले साल के मध्य में भारत लौटने के बादअभिजोत ने जुलाई 2024 में लक्ष्य की रेकी की। उसके बाद रोहन मसीह के साथ मिलकर अगस्त 2024 में पंजाब पुलिस के सेवानिवृत्त अधिकारी की हत्या का प्रयास किया। उसे इस काम के लिए विदेश स्थित बीकेआई संचालकों से धन प्राप्त हुआ था। इसके बादसितंबर 2024 मेंरोहन और विशाल ने ग्रेनेड हमले को अंजाम दिया। साजिश के तहत फील्ड ऑपरेटिव को रसद सहायता और आतंकी हार्डवेयर उपलब्ध कराने में शामिल अन्य आरोपियों व सहयोगियों का पता लगाने के लिए एनआईए ने अपने प्रयास जारी रखे हुए हैं।

Read More कई साझा मुद्दों पर हिंद-प्रशांत क्षेत्र में प्रमुख साझेदार रहा है भारत : अमेरिका

#BabbarKhalsa, #PakistanTerrorLinks, #KhalistaniTerror, #IndiaSecurity, #PunjabTerrorism, #ISI, #NationalSecurity, #TerrorNetwork, #IndiaPakistan, #KhalistanMovement, #IndianIntelligence, #TerrorAlert

Read More लोकसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित, राज्यसभा में भी हंगामा