मदनूर दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर के अध्यक्ष ने अधिकारियों पर लगाए गंभीर आरोप
मदनूर, 16 अक्टूबर (शुभ लाभ ब्यूरो)। मदनूर मंडल के सलबतपुर स्थित दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर के अध्यक्ष राम पटेल ने गुरुवार के दिन अपने कार्यालय में आयोजित एक प्रेस मीट में स्थानीय अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए।
उन्होंने बताया कि दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर तेलंगाना, महाराष्ट्र और कर्नाटक की सीमा पर स्थापित एक प्राचीन व सुप्रसिद्ध मंदिर है, जहाँ प्रत्येक भक्त की मनोकामना पूर्ण होती है। किंतु कुछ स्थानिक अधिकारियों की मिलीभगत से मंदिर में गोलमाल किया जा रहा है, जिसे वे स्वीकार नहीं कर सकते।
राम पटेल ने आगे कहा कि उन्होंने इस विषय में कई बार देवदया शाखा अधिकारियों को सूचना दी, फिर भी संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध कोई कानूनी कार्यवाही नहीं की गई। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि जो भक्त भगवान की पूजा-अर्चना, केशखण्ड या सत्यनारायण पूजा की मनोकामना लेकर आते हैं, उनसे रुपए वसूल किए जा रहे हैं लेकिन उसकी रसीद नहीं दी जा रही है। इससे न केवल भक्तों के साथ अन्याय हो रहा है बल्कि उनके (पटेल के) मन में भी संबंधित अधिकारियों के प्रति नाराजगी उत्पन्न हुई है।
इस विषय पर जब शुभ लाभ के पत्रकार ने मंदिर सचिव श्रीधर से फोन पर जानकारी ली, तो उन्होंने बताया कि अब तक इस प्रकार की कोई शिकायत उनके संज्ञान में नहीं आई है। यदि मंदिर में गोलमाल का मामला सिद्ध होता है तो संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी।