एआईएमआईएम सदस्य ने गौरक्षक को गोली मारी
हैदराबाद, 23 अक्टूबर (एजेंसियां)। हैदराबाद में 28 साल के गौरक्षक प्रशांत उर्फ सोनू को एआईएमआईएम के कार्यकर्ता इब्राहिम ने गोली मार दी। प्रशांत को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसके लीवर में गोली लगी है, स्थिति चिंताजनक बताई गई है। भाजपा नेता माधवी लता ने दलित युवक प्रशांत को गोली मारने वाले एआईएमआईएम कार्यकर्ता को फौरन गिरफ्तार करने की मांग की है।
वाल्मीकि समुदाय के प्रशांत पिछले 5 से 6 सालों से गौरक्षा के कार्य से जुड़े हैं। गायों की तस्करी की जानकारी देने के नाम पर प्रशांत को बुला कर इब्राहिम ने उसे गोली मार दी। इस मामले में पुलिस ने कुछ लोगों को गिरफ्तार किया है, लेकिन इब्राहिम फरार है। भाजपा सांसद ईटाला राजेंद्र ने पुष्टि की कि गोली मारने वाले की पहचान इब्राहिम के रूप में हुई है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष एन. रामचंदर राव ने कहा कि एआईएमआईएम ने सुनियोजित रूप से भाजपा कार्यकर्ता पर हमला कराया है। भाजपा नेता एवं केंद्रीय मंत्री बंडी संजय कुमार ने घटना की निंदा की और कहा, जब कांग्रेस एआईएमआईएम के उपद्रवियों को पनाह देती है तो यही होता है। बींडी संजय ने चेतावनी दी कि गौभक्तों पर हमला करने वालों को गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।
#हैदराबाद, #AIMIM, #गौरक्षकपरहमला, #प्रशांतसोनू, #इब्राहिम, #वाल्मीकि_समुदाय, #भाजपा, #माधवीलता, #बंडीसंजय, #रामचंदरराव, #ईटालाराजेंद्र, #गौभक्त, #गौरक्षा, #हिंसाकांड, #तेलंगानाखबरें, #LawAndOrder

