भारतीय सेना पश्चिमी सीमा पर करेगी साझा युद्धाभ्यास
ऑपरेशन त्रिशूल दिखाएगा भारतीय सेना की ताकत
राजस्थान-गुजरात का हवाई क्षेत्र 10 दिनों तक बंद
नई दिल्ली, 26 अक्टूबर (एजेंसियां)। भारत अपनी तीनों सेनाओं के साथ पश्चिमी सीमा पर एक बड़ा संयुक्त युद्ध अभ्यास करने जा रहा है। संयुक्त अभ्यास का नाम ऑपरेशन त्रिशूल रखा गया है। यह अभ्यास पाकिस्तान के साथ लगने वाली सीमा खासकर राजस्थान और गुजरात के इलाकों में होगा। 30 अक्टूबर से 10 नवंबर 2025 तक यह अभ्यास चलेगा। इसे देखते हुए सरकार ने राजस्थान-गुजरात के ऊपर वाले हवाई क्षेत्र को 10 दिनों के लिए बंद करते हुए नोटेम जारी किया है। उधर, पाकिस्तान ने भी 28-29 अक्टूबर को अपने मध्य और दक्षिणी हवाई क्षेत्रों में ट्रैफिक रोकने की सूचना दी है। संभव है कि भारतीय सेना के अभ्यास की भनक लगने के कारण ऐसा किया हो। बहरहाल, इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं है।
भारतीय सेना ने कहा, यह रुटीन अभ्यास है। हर साल सेनाएं ऐसा साझा अभ्यास करती रहती हैं। लेकिन इस बार यह अलग-अलग इलाकों में आक्रामक और रक्षात्मक दोनों तरह के युद्ध ड्रिल पर फोकस करेगा। साझा युद्धाभ्यास की जगह चुनी गई है भारत-पाक बॉर्डर का वेस्टर्न फ्रंटियर, जिसमें राजस्थान-गुजरात शामिल हैं। खासतौर पर सर क्रीक इलाका, जो गुजरात के कच्छ के रण और पाक के सिंध प्रांत के बीच 96 किलोमीटर लंबा ज्वारीय नाला है। यहां रेगिस्तान, नदी-नाले और समुद्री इलाके मिलते हैं। इसका मकसद है सेनाओं को एक साथ जोड़ना, मल्टी-डोमेन यानी कि हवा, जमीन और समुद्र में ऑपरेशन की प्रैक्टिस करना।
साझा अभ्यास में थलसेना की तरफ से 20,000 से ज्यादा जवान उतरेंगे। उनके पास मेन बैटल टैंक, हॉवित्जर तोपें, आर्म्ड हेलीकॉप्टर और कई मिसाइल सिस्टम होंगे। हवा में भारतीय वायुसेना लीड करेगी। राफेल और सुखोई-30एमकेआई जैसे फ्रंटलाइन फाइटर जेट्स, स्पेशल एयरक्राफ्ट, हेलीकॉप्टर, ड्रोन,
अभ्यास में सर क्रीक और रेगिस्तानी इलाकों में आक्रामक मूवमेंट्स होंगे। सौराष्ट्र तट पर एम्फीबियस ऑपरेशन यानि जमीन और समुद्र से एक साथ हमला। जॉइंट मल्टी-डोमेन ड्रिल्स भी तीनों सेनाएं कोऑर्डिनेट करेंगी। ये सब रूटीन ट्रेनिंग का हिस्सा है, लेकिन हाल के घटनाक्रमों के बाद इन सब पर दुनिया की नजर होगी। हाल ही में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने चेतावनी दी थी कि पाकिस्तान सर क्रीक के पास अपनी मिलिट्री बिल्ड-अप कर रहा है। उन्होंने कहा, अगर पाकिस्तान सर क्रीक सेक्टर में हरकत करता है, तो जवाब इतना जोरदार होगा कि इतिहास और भूगोल दोनों बदल जाएंगे।
#ऑपरेशन_त्रिशूल, #भारतीय_सेना, #संयुक्त_युद्धाभ्यास, #राजस्थान_गुजरात_सीमा, #भारतीय_वायुसेना, #भारतीय_नौसेना, #सर_क्रीक, #मल्टी_डोमेन_ऑपरेशन, #महागजराज_ऑपरेशन, #रक्षामंत्री_राजनाथ_सिंह, #वेस्टर्न_फ्रंट, #भारत_पाकिस्तान_सीमा, #सैन्य_अभ्यास, #राफेल, #सुखोई_30एमकेआई, #आईएल78, #हॉवित्जर, #मेन_बैटल_टैंक, #जॉइंट_ड्रिल, #भारतीय_रक्षा_ताकत, #ऑपरेशन_त्रिशूल_2025

