कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई पाकिस्तानी एजेंट हैं : सीएम हिमंत
गुवाहाटी, 01 नवंबर (एजेंसियां)। असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने राज्य कांग्रेस अध्यक्ष और सांसद गौरव गोगोई के बारे में कहा कि वे सौ प्रतिशत पाकिस्तानी एजेंट हैं, जिन्हें किसी विदेशी ताकत ने भारत में भेजा है। सीएम सरमा ने कहा, गौरव गोगोई के पाकिस्तानी एजेंट होने के मेरे पास सबूत हैं। अगर मेरा आरोप झूठा है, तो गोगोई मेरे खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर करें।
मुख्यमंत्री ने कहा कि उनके पास इस आरोप के सबूत हैं, लेकिन वे अभी उन्हें सार्वजनिक नहीं करेंगे। उन्होंने कहा, जब मैं सबूत दिखाऊंगा, तब सब लोग मानेंगे कि वह 100 प्रतिशत पाकिस्तानी एजेंट हैं। उन्होंने बताया कि वे सबूत तभी सामने लाएंगे जब गायक जुबिन गर्ग की मौत की जांच पूरी हो जाएगी, ताकि कोई यह न कहे कि इस मुद्दे से ध्यान भटकाया जा रहा है। गौरव गोगोई पर पाकिस्तानी संबंधों के आरोप पहले भी लगाए गए हैं। सरमा और भाजपा का दावा है कि गोगोई की ब्रिटिश पत्नी के जरिए उनके पाकिस्तान से संबंध हैं।
#HimantaBiswaSarma, #GauravGogoi, #AssamPolitics, #Congress, #BJP, #PakistanAgent, #PoliticalControversy, #AssamNews, #IndianPolitics, #DefamationCase, #JubinGarg, #HimantaStatement, #Guwahati, #IndiaNews, #PoliticalAllegations, #BJPVsCongress, #HimantaBiswaSarmaNews, #GauravGogoiNews, #NorthEastPolitics

