कश्मीर व भारत के लिए दौड़ रहे लोगों का बेहद खूबसूरत नजारा : शेट्टी

कश्मीर व भारत के लिए दौड़ रहे लोगों का बेहद खूबसूरत नजारा : शेट्टी

श्रीनगर, 02 नवंबर (एजेंसियां)। बॉलीवुड अभिनेता सुनील शेट्टी ने रविवार को कश्मीर मैराथन 2.0 में भाग लेते हुए कहा कि लोग कश्मीर और भारत के लिए दौड़ रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि यह बहुत सुंदर दृश्य है।

अभिनेता ने इस अवसर पर प्रतिभागियों के उत्साह की सराहना करते हुए कहा,“यह सचमुच एक मार्मिक क्षण है कि सभी उम्र के लोग एक ही उद्देश्य के लिए दौड़ रहे हैं। मैं इस आयोजन के दूसरे संस्करण का हिस्सा बनकर बहुत खुश हूँ और हर साल यहाँ आने की कोशिश करूँगा।”
सुनील शेट्टी ने मीडिया से बात करते हुए कहा,“घाटी में पर्यटन के पुनरुद्धार का यह दृश्य बहुत उत्साहजनक है। मैं कल पहुंचा, डल झील और कई अन्य स्थानों का दौरा किया। मुझे लगा कि जो सन्नाटा था वह अब खत्म हो रहा है, और कश्मीर एक बार फिर अपनी खूबसूरती के साथ लौट रहा है। मुझे यकीन है कि यह सर्दी कश्मीर के लिए एक अद्भुत मौसम साबित होगी।”

उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में खेल और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से कश्मीर वैश्विक ध्यान आकर्षित करेगा। उन्होंने कहा कि फ़रवरी में विंटर इवेंट्स होंगे और जल्द ही क्रिस गेल जैसे अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी भी क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए कश्मीर आएंगे। इसका मतलब है कि हमने बड़ी वापसी की है।

बॉलीवुड और घाटी के बीच संबंध के बारे में बात करते हुए सुनील शेट्टी ने कहा,“मेरे कई निर्माता मित्र यहां फिल्में बनाने के इच्छुक हैं। मुझे लगता है कि इस साल यहां कुछ बड़ी फिल्मों की शूटिंग होगी। कश्मीर के लिए कुछ करना हम सबकी जिम्मेदारी है, क्योंकि आखिरकार यह हमारी धरती है, सबसे खूबसूरत जगह है।”

Read More जम्मू में रोहिंग्याओं की संख्या 200 से 11 हजार पहुंची

उन्होंने कहा कि इस मैराथन में 100 से अधिक अंतरराष्ट्रीय एथलीट भाग ले रहे हैं और 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों का उत्साह भी देखने लायक है। उन्होंने कहा,“मैं खुद 65 साल से ज़्यादा उम्र का हूँ, लेकिन इन बुज़ुर्गों की ऊर्जा देखकर मैं दंग रह गया। उम्मीद है कि जिस तरह पिछले साल पर्यटन 90 प्रतिशत तक पहुँच गया था, उसी तरह इस साल भी कश्मीर में पर्यटन गतिविधियाँ अपने चरम पर होंगी।”

Read More सुरक्षा बलों ने नाकाम की पूर्वोत्तर को तबाह करने की बड़ी साजिश

सुनील शेट्टी ने यह भी कहा,“मैं सभी से अपील करता हूं कि वे कश्मीर आएं, इसे अपना बनाएं और इसकी खूबसूरती का स्वयं अनुभव करें। यह सिर्फ एक जगह नहीं, बल्कि धरती पर स्वर्ग है।"

Read More 6 बांग्लादेशी घुसपैठियों को त्रिपुरा पुलिस ने दबोचा

Tags: