सुरंग के लिए गडकरी की मंजूरी महज एक अफवाह: तेजस्वी सूर्या
बेंगलूरु/शुभ लाभ ब्यूरो| सांसद तेजस्वी सूर्या ने सवाल उठाया है कि अगर केंद्रीय परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी बेंगलूरु में बनने वाली सुरंग परियोजना को मंजूरी नहीं देते हैं, तो क्या सरकार इससे पीछे हटेगी|
विधानसभा में विपक्ष के नेता आर. अशोक, विधायक सीके राममूर्ति और अन्य के नेतृत्व में बेंगलूरु बचाओ - सुरंग सड़क रोको के नारे के साथ आयोजित एक विरोध प्रदर्शन में बोलते हुए, उन्होंने कहा कि उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने कहा था कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने सुरंग परियोजना के लिए मंजूरी दे दी है| जब मैंने गडकरी को व्यक्तिगत रूप से इस परियोजना के बारे में बताया, तो उन्होंने आश्चर्य व्यक्त किया| लेकिन हमारे डीसीएम शिवकुमार कह रहे हैं कि परियोजना को मंजूरी मिल गई है|
उन्होंने फिर पूछा कि अगर वह मंजूरी नहीं देंगे, तो क्या आप पीछे हट जाएँगे? साथ ही, तेजस्वी सूर्या ने जनता के सामने गडकरी के साथ अपनी बातचीत का एक वीडियो भी दिखाया| हमने सुरंग सड़क का विरोध किया है| यह सड़क अमीरों के लिए बनी है| बेंगलूरु में सिर्फ 12 प्रतिशत लोगों के पास ही कार है| सुरंग मार्ग का प्रवेश और निकास लालबाग के पास है| किसी भी विभाग से अनुमति नहीं ली गई है| उन्होंने शिकायत की कि इस परियोजना को बनाकर उन्होंने बेंगलूरु की आर्थिक स्थिति को चरमराने पर ला दिया है| सिर्फ तेजस्वी सूर्या ही इसका विरोध नहीं कर रहे हैं, बल्कि बेंगलूरु की जनता भी इसका विरोध कर रही है| अधिकारियों के पास हमारे सवालों के जवाब नहीं हैं|
देखना होगा कि अधिकारी अदालत द्वारा पूछे गए सवालों का कैसे जवाब देते हैं| वे अफवाहें फैला रहे हैं कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने एक वीडियो बनाया है जिसमें वे किसी और परियोजना के बारे में बात कर रहे हैं और गडकरी ने खुद यह बात कही है| जब मैंने गडकरी को इस परियोजना के बारे में बताया, तो वे चौंक गए|

