अब 11 दिसंबर तक हर बूथ पर 95% लक्ष्य पूरा करें
एसआईआर अभियान में तेजी लाने का निर्देश: विधायक डॉ. नीरज बोरा बोले—
लखनऊ, 4 दिसंबर। उत्तर विधानसभा क्षेत्र में एसआईआर (Special Intensive Revision) अभियान को गति देने के लिए विधायक डॉ. नीरज बोरा ने ब्रज की रसोई हाल में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशों के तहत बुलाई गई इस बैठक में उत्तर विधानसभा के सभी मंडलों के अध्यक्ष, पार्षदगण, शक्ति केंद्र संयोजक, बूथ अध्यक्ष, पदाधिकारी और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित हुए। बैठक का उद्देश्य बूथवार समीक्षा करना और अभियान की प्रगति को तेज गति देने की रणनीति तैयार करना था।
बैठक में संबोधित करते हुए विधायक डॉ. नीरज बोरा ने कहा कि एसआईआर अभियान को और ऊर्जा, तत्परता और प्रतिबद्धता के साथ आगे बढ़ाने की आवश्यकता है। उन्होंने बताया कि गणना प्रपत्र जमा करने की अंतिम तिथि जो पहले 4 दिसंबर निर्धारित थी, उसे बढ़ाकर अब 11 दिसंबर कर दिया गया है, जो कार्यकर्ताओं के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर है। उन्होंने कहा कि आने वाले सप्ताह में प्रत्येक बूथ पर जाकर यह समीक्षा करना जरूरी है कि कितने फॉर्म जमा हुए, कितने वापस आए, कितने रिजेक्ट हुए और कितने अभी भी लंबित हैं। उन्होंने कार्यकर्ताओं से यह भी आग्रह किया कि वे उन मतदाताओं से व्यक्तिगत रूप से मिलें जिनके फॉर्म किसी कारणवश नहीं भर पाए हैं और उन्हें फॉर्म उपलब्ध कराकर प्रपत्र भरवाने के लिए प्रेरित करें।
डॉ. बोरा ने विशेष रूप से उन मतदाताओं का जिक्र किया जो अपने वोट गांव से बनवा रहे हैं। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि ऐसे मतदाताओं को समझाएं कि नगर में अपने वोट दर्ज कराना क्यों महत्वपूर्ण है और उन्हें गणना प्रपत्र भरने के लिए प्रोत्साहित करें। उन्होंने कहा कि लक्ष्य तभी पूरा होगा जब हर बूथ पर 90 से 95 प्रतिशत तक फॉर्म जमा हो जाएं और इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए पूरी ताकत और निष्ठा झोंकने की जरूरत है।
वर्चुअल माध्यम से बैठक में शामिल हुए नगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी ने बताया कि अभी लक्ष्य पूरी तरह पूरा नहीं हुआ है और इसे हासिल करने के लिए और मेहनत करना होगी। उन्होंने स्पष्ट कहा कि हर बूथ पर टीम की सक्रियता और समन्वय बढ़ाया जाना चाहिए ताकि देरी या त्रुटियों को तुरंत दूर किया जा सके। वरिष्ठ भाजपा नेता नीरज सिंह ने भी वर्चुअल संबोधन में कहा कि कार्यकर्ता जिस महत्वपूर्ण मिशन में लगे हैं, उसमें अभी अपेक्षित परिणाम नहीं दिख रहे हैं। उन्होंने कहा कि कमजोर बूथों पर विशेष ध्यान देने और वहां काम कर रहे पदाधिकारियों को अतिरिक्त सहयोग देने की आवश्यकता है। तभी हम राष्ट्र के इस महत्वपूर्ण अभियान में अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान दे सकेंगे।

बैठक में अनेक महत्वपूर्ण पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे जिनमें मुख्य रूप से—शैलेन्द्र शर्मा अटल, विधानसभा संयोजक राम औतार कनौजिया, महानगर महामंत्री विवेक तोमर, घनश्याम अग्रवाल, सौरभ वाल्मीकि, रिंकू सोनकर (महानगर उपाध्यक्ष), दिनेश तिवारी, अवध क्षेत्र मंत्री बृज किशोर पांडेय, उत्तर विधानसभा संयोजक कृपाशंकर मिश्र, सतीश वर्मा (महानगर कार्यसमिति सदस्य), रामसरन सिंह (मंडल संयोजक), सीके वर्मा (मंडल महामंत्री), अक्षय मिश्रा (महामंत्री), ओम प्रकाश तिवारी (वार रूम संयोजक), सर्वेश सिंह, सनी दीक्षित (शक्ति केंद्र संयोजक), कमलेश्वर सोनी (मंडल मंत्री), रवी मोहन श्रीवास्तव, जितेंद्र गुप्ता, जया पांडेय और कौशल किशोर श्रीवास्तव समेत कई बूथ अध्यक्ष शामिल थे।

विधायक बोरा ने अंत में कहा कि एसआईआर अभियान केवल तकनीकी प्रक्रिया नहीं बल्कि लोकतंत्र को मजबूत करने का एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि घर-घर जाकर लोगों को जोड़ें और प्रत्येक मतदाता को मतदान सूची में सम्मिलित कराना सुनिश्चित करें। बैठक में यह भी दोहराया गया कि आने वाले सप्ताह का हर दिन मूल्यवान है और इसे पूरी क्षमता के साथ उपयोग किया जाना चाहिए।

