यूपी के खुर्जा में मिला तीन दशकों से बंद एक और मंदिर
खुर्जा, 22 दिसंबर (एजेंसियां)। यूपी के खुर्जा क्षेत्र स्थित ख्वेशज्ञान मोहल्ला में करीब तीन दशकों से एक मंदिर बंद पड़ा है, जो पूरी तरह जर्जर हो गया। ऐसे में विश्व हिंदू परिषद के मेरठ प्रांत के परावर्तन प्रमुख सुनील सोलंकी ने जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन एडीएम वित्त अभिषेक सिंह को दिया। साथ ही मंदिर को अतिक्रमण मुक्त कराने और मरम्मत कराने की मांग की।
विश्व हिंदू परिषद के मेरठ प्रांत के परावर्तन प्रमुख सुनील सोलंकी ने बताया कि खुर्जा में वार्ड नंबर-26 के ख्वेशज्ञान मोहल्ले में भूरी वाली गली में एक प्राचीन हिंदू मंदिर है। यह मंदिर वर्ष 1990 के बाद हुए दंगों के बाद से ही बंद पड़ा है। यहां मोहल्ले में दूसरे धर्म के लोग आकर रहने लगे थे, जिसके बाद मंदिर दोबारा नहीं खुल सका। वहीं दूसरे धर्म के लोगों ने मंदिर पर कबाड़ व कूड़ा डालना शुरू कर दिया।
मंदिर की चार दीवारी पर भी अतिक्रमण हो गया है। मंदिर को दोबारा किसी ने खुलवाने का प्रयास नहीं किया। ऐसे में प्रशासन से मांग की गई है कि मंदिर को अतिक्रमण मुक्त कराया जाए और उसकी मरम्मत कराई जाए। इससे लोग मंदिर में पूजा करने जा सकते हैं। साथ ही धार्मिक स्थल की पवित्रता बनी रहेगी। इस दौरान जाटव विकास मंच के अध्यक्ष कैलाश भागमल गौतम भी मौजूद रहे।