काशी ने दी ऑपरेशन सिंदूर को सलामी

पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र में बड़ी धूम से निकली तिरंगा यात्रा

काशी ने दी ऑपरेशन सिंदूर को सलामी

बनारस की गलियों में गूंजा जय हिंदजय भारत का नारा

वाराणसी, 25 मई (एजेंसियां)। वाराणसी में बड़ी धूम के साथ भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई। ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को लेकर हुए इस आयोजन में जनता ने भारतीय सैनिकों के प्रति अपना आभार जताया। भाजपा के वरिष्ठ नेताओं, कार्यकर्ताओं, आम नागरिकों, महिलाओं और साधु-संन्यासियों के साथ यह यात्रा कई इलाकों में पहुंची तो लोग जय हिंद, जय भारत के नारे लगाने लगे।

download (27)

जनपद स्तर पर विशाल भारत शौर्य तिरंगा यात्रा महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के गेट नंबर 2 से शुरू होकर गेट नंबर 3 से निकलकर सरदार पटेल चौराहामलदहियालहुराबीर होते हुए संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय मैदान पर पहुंची। भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी और यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने तिरंगा लहराया और तिरंगा यात्रा प्रारंभ कराई। वरिष्ठ भाजपा नेता महेश चंद्र श्रीवास्तव ने टीम के साथ तिरंगा यात्रा का स्वागत किया और पूरी यात्रा में शामिल रहे। तिरंगा यात्रा के दौरान लोग अपनी-अपनी छतों से इस विहंगम नजारे की तस्वीरें ले रहे थे और वीडियो बना रहे थे। बहुतेरे बच्चे तिरंगा यात्रा को सलामी देते दिखे। तिरंगा यात्रा में शामिल लोग जहां एक ओर हाथों में तिरंगा लहरा रहे थे वहीं विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राएं 250-250 मीटर लंबे तिरंगे को हाथों में लिए भारत माता की जय जयकार लगाते चल रहे थे। यात्रा में डिप्टी सीएम भी साथ में चल रहे थे। यात्रा मलदहिया चौराहे पर पहुंची तो उन्होंने यहां स्थित भारत रत्न सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा व लहुराबीर स्थित चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किए। सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित कर भारत की एकता और अखंडता का संकल्प दिलाया और चंद्रशेखर आजाद जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर यह संकल्प लिया गया है कि भारत एक हैभारत श्रेष्ठ हैभारत विजेता है और उन्होंने भारतीय सेना को बधाई दी।

download (28)तिरंगा यात्रा के प्रति काशीवासियों में जबरदस्त उत्साह दिखा। विद्यालय के छात्रछात्राएंमहिलाएंएनसीसी के कैडेटपूर्व सैनिकसामाजिक संस्थाओं के लोगविभिन्न व्यापार मंडल के साथ ही खाद्य व्यापार मंडल के लोगकाशी में रहने वाले  विभिन्न भाषा-भाषी समाज के लोग अपनी परंपरागत वेषभूषा में तिरंगा लिए भारत माता की जयवंदे मातरमका गगनभेदी उद्घोष कर रहे थे। तिरंगा यात्रा में सबसे आगे महिलाएंमहिला स्वयंसेवी संगठनविभिन्न धार्मिक आध्यात्मिक समूहों के लोगअल्पसंख्यक समूह के लोगडॉक्टरअधिवक्तासीएशिक्षक आदि समूह के लोग थे। इसके बाद आईटीआई एवं उच्च शिक्षा संघ के छात्र एवं स्टाफ तत्पश्चात एनसीसीभारत स्काउट गाइड व एनएसएस के छात्र थे। उसके पीछे एनडीआरएफ, 39 जीटीसीसीआरपीएफपीएसीपुलिस बैंडपैरामिलिट्री फोर्स के एक एक बैंड एवं बड़ी संख्या में पूर्व सैनिक भी थे।

Read More भोजपुरी फिल्म जय संतोषी मां का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर 22 को जी बाइस्कोप पर

download (28)इसके बाद शहर के विभिन्न एसोसिएशन लायंस क्लबसिविल डिफेंसरेड क्रॉस नव युवक मंगल दलनेहरू युवा केंद्र के सदस्यपूर्व सैनिकविभिन्न खेलों के खिलाड़ीआईआईएमए के सदस्य थे। इसके पीछे सफाई मित्रकोटेदार एवं सिविल डिफेंस के लोग थे। इसके पीछे जिले की सभी आठों विधानसभाओं के उत्तरीदक्षिणीकेंटसेवापुरीरोहनियाशिवपुरअजगरा व रोहनिया विधानसभा के सम्मानित नागरिक चल रहे थे। कार्यक्रम में महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के वाइस चांसलर आनंद कुमार त्यागीसंपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बिहारी लाल शर्माराज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार रविंद्र जायसवालमेयर अशोक तिवारीक्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेलमहानगर अध्यक्ष प्रदीप अग्रहरिजिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्माविधायक नीलकंठ तिवारीविधायक सौरभ श्रीवास्तवविधायक अवधेश सिंहविधायक टी रामजिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्याएमएलसी अश्वनी त्यागीपूर्व विधायक जगदीश पटेलएमएलसी धर्मेंद्र रायपूर्व मेयर राम गोपाल मोहलेमृदुला जायसवालक्षेत्रीय मीडिया प्रभारी नवरतन राठीसह मीडिया प्रभारी संतोष सोलापुरकर मौजूद थे। इस दौरान सुसज्जित मंच का निर्माण किया गयाजहां शहनाई वादक द्वारा शहनाई से देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति दी और पदाधिकारियों ने गुलाब की पंखुड़ियों की वर्षा कर यात्रा का अभिनंदन किया।

Read More पहलगाम में भी लीजिए गंडोला सवारी का मजा