लखनऊ उत्तर में एसआईआर को लेकर बैठक

4 दिसंबर से पहले लक्ष्य पूरा करने का निर्देश

लखनऊ उत्तर में एसआईआर को लेकर बैठक

लखनऊ, 22 नवम्बर। लखनऊ उत्तर विधानसभा में एसआईआर (Special Information Registry) कार्यों की प्रगति की समीक्षा के लिए शुक्रवार को इंजीनियरिंग कॉलेज के पास एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक का संचालन क्षेत्रीय विधायक डॉ. नीरज बोरा के निर्देशन और भाजपा उ0मं0-5 महानगर लखनऊ के मंडल अध्यक्ष संजय तिवारी के मार्गदर्शन में हुआ। इसमें एसआईआर से जुड़े कार्यों की अब तक की स्थिति, समस्याओं और आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा पर विस्तृत चर्चा की गई।

d5782720-ade3-4606-aca4-ad9f2c88d912बैठक में बताया गया कि अधिकांश मंडलों में कार्य तेजी से चल रहा है, लेकिन कई क्षेत्रों में बीएलओ के सहयोग से संबंधित समस्याएं सामने आई हैं। कुछ बीएलओ केवल एक ही फार्म बांट रहे हैं और फार्म प्राप्ति की रसीद देने से बच रहे हैं। पदाधिकारियों ने इसे गंभीरता से लिया और निर्देश दिया कि कार्यकर्ता फार्म की फोटोकॉपी पर बीएलओ से अनिवार्य रूप से रिसीविंग लें, ताकि किसी प्रकार की गड़बड़ी की संभावना न रहे। साथ ही सभी शिकायतों को नजदीकी पदाधिकारियों तक तत्काल पहुंचाने को कहा गया, ताकि शीघ्र कार्रवाई हो सके।

एसआईआर अभियान को संगठनात्मक मजबूती का महत्वपूर्ण हिस्सा बताते हुए बैठक में यह निर्णय हुआ कि लखनऊ उत्तर विधानसभा के सभी मंडलों में यह कार्य 4 दिसंबर से पहले शत-प्रतिशत पूरा कर लिया जाए। उपस्थित सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने इस लक्ष्य को समय सीमा के भीतर पूर्ण करने का संकल्प व्यक्त किया।

बैठक में संगठन स्तर पर बेहतर तालमेल और क्षेत्र में अधिक सक्रियता बढ़ाने पर भी जोर दिया गया। इसी क्रम में मंडल संयोजक रामशरण सिंह, महामंत्री अक्षय मिश्रा और सी.के. वर्मा, उपाध्यक्ष दिव्यांशी शुक्ला, मंडल मंत्री शिखा शुक्ला, तथा मीडिया प्रभारी ओम प्रकाश तिवारी ने अलग-अलग क्षेत्रों में किए गए कार्यों की विवेचना रखी और आगे की रणनीति पर सुझाव दिए। सभी पदाधिकारियों ने एक स्वर में कहा कि एसआईआर कार्य न केवल संगठन के लिए महत्वपूर्ण है, बल्कि यह जनता तक पहुँचने और उनके मुद्दों को समझने का प्रभावी माध्यम भी बनेगा।

Read More कार में बैठकर घूस ले रहा था लेखपाल, जाल ब‍िछाकर बैठी एंटी करप्शन की टीम ने दबोचा; हंगामा

कार्यकर्ताओं को प्रेरित करते हुए पदाधिकारियों ने कहा कि घर-घर जाकर फार्म भरवाने का कार्य प्राथमिकता से पूरा किया जाए। हर मंडल में टीमें गठित की गई हैं, जो प्रविष्टियों की शुद्धता और समयबद्धता पर विशेष ध्यान देंगी। बैठक में इस बात पर विशेष जोर दिया गया कि समयसीमा के भीतर लक्ष्य पूरा करना संगठन की एकजुटता और प्रतिबद्धता का प्रमाण होगा।

Read More नाबालिग से दरिंदगी में चार गिरफ्तार, थानेदार निलंबित

बैठक के अंत में सभी पदाधिकारियों ने एसआईआर अभियान को सफल बनाने के लिए पूर्ण समर्पण के साथ कार्य करने का आश्वासन दिया और कहा कि यह कार्य निर्धारित समय सीमा से पहले ही पूरा कर लिया जाएगा।

Read More कथा के दौरान मची भगदड़, कई महिलाएं चोटिल