एक्सिओम मिशन की डॉकिंग देखने सीएमएस पहुंचे शुभांशु के माता-पिता
लखनऊ, 26 जून (एजेंसियां)। एक्सिओम-4 मिशन की अंतरिक्ष स्टेशन पर सफल डॉकिंग देखने के लिए शुभांशु के माता-पिता उनके सीएमएस स्कूल पहुंचे। इस मौके पर उनके पिता ने कहा कि बेटे पर गर्व है। वहीं मां ने कहा कि हमें बहुत अच्छा लग रहा है। हम डॉकिंग कार्यक्रम को लेकर काफी उत्साहित हैं।
वायुसेना के ग्रुप कैप्टन व भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला के माता-पिता अपने बेटे की उपलब्धि पर गर्वित हैं। वो परिवार के साथ अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर सफल डॉकिंग देखने के लिए लखनऊ के कानपुर रोड स्थित उनके स्कूल पहुंचे थे। जब शुभांशु के यान की सफलतापूर्वक डॉकिंग हुई तो सभी खुशी से झूम उठे। भारत माता की जय के नारे से परिसर गूंज उठा।
इस मौके पर ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला के पिता शंभू दयाल शुक्ला ने कहा कि हमें बेहद गर्व है। हम उनकी सफलता के लिए प्रार्थना कर रहे थे। यह हमारे लिए गर्व का दिन है। हम शाम 6 बजे सीएम योगी आदित्यनाथ से भी मिलेंगे। शुभांशु की मां आशा शुक्ला ने कहा कि हमें बहुत अच्छा लग रहा है। हम डॉकिंग कार्यक्रम का इंतजार कर रहे हैं। इसे लेकर हम उत्साहित हैं। बहन शुचि मिश्रा ने कहा कि यह न केवल मेरे लिए बल्कि सभी भारतीयों के लिए गर्व का क्षण है। यह बहुत ही महत्वपूर्ण चरण है। मैं प्रार्थना करती हूं कि यह चरण भी जल्दी से गुजर जाए और वे सुरक्षित रहें।
41 वर्ष पहले लगातार आठ दिन पृथ्वी के चक्कर लगाने वाले राकेश शर्मा के बाद अंतरिक्ष में रवाना होने वाले शुभांशु दूसरे भारतीय बने। एक्सिओम-4 मिशन ने अंतरिक्ष के लिए उड़ान भर दी है। लॉन्चिंग के दौरान शुभांशु के माता-पिता की आंखों में आंसू थे। उन्होंने कहा कि पूरे देश को उन पर नाज है। इस मौके पर एसआईए इंडिया के अध्यक्ष डॉ. सुब्बा राव पावुलुरी ने कहा, हमारे अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला अंतरिक्ष में जा रहे हैं। यह भारत के लिए एक महान दिन है।

