बस में युवती से छेड़छाड़: एक आरोपी गिरफ्तार

बस में युवती से छेड़छाड़: एक आरोपी गिरफ्तार

बाड़मेर, 03 जुलाई (एजेंसी)।राजस्थान में बाड़मेर के कोतवाली थाना क्षेत्र में जोधपुर से बाड़मेर आ रही एक निजी ट्रेवल्स की एक बस में अकेली सफर कर रही युवती से छेड़छाड़ और अभद्रता करने के मामले में पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए एक आरोपी समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है।


पुलिस अधीक्षक नरेंद्र सिंह मीना ने गुरुवार को बताया कि इस घटना को गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए गये। एक मार्च को हुई इस घटना में बस स्टाफ प्रेम और रेखाराम पर युवती से छेड़छाड़ और अभद्र हरकतें करने का आरोप है। युवती ने बताया कि बस से उतरने के बाद भी बाइक से उसका पीछा किया गया।


उन्होंने बताया कि घटना के बारे में युवती ने रात में अपने भाई को बताया। जब भाई बस के संबंध में पूछताछ करने सिणधरी चौराहा पहुंचा, तो बस स्टाफ ने उससे मारपीट करके धमकी दी। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस ने बस को जब्त कर लिया। बस चालक गोकला राम को हिरासत में लिया जबकि नामजद आरोपी रेखाराम को गिरफ्तार कर लिया है। दूसरे वांछित आरोपी प्रेम जाट की तलाश की जा रही है।


पुलिस ने सभी महिलाओं और बालिकाओं से आग्रह किया है कि वे अकेले सफर करते समय या किसी भी स्थान पर छेड़छाड़ का शिकार होती हैं, तो बिल्कुल घबराएं नहीं। तुरंत नजदीकी पुलिस थाना, चौकी, पुलिस नियंत्रण कक्ष, महिला हेल्पलाइन नंबर 1090, या आपातकालीन सहायता 112 पर सूचना दें।

Read More अमरनाथ यात्रा में दिखा श्रद्धा और देशभक्ति का भाव


साथ ही, महिलाओं और बालिकाओं को अपने फोन में राजकॉप सिटीजन ऐप डाउनलोड करने की सलाह दी गई है। इस ऐप के ‘सेंड हेल्प’ फीचर से संकट के समय बिना देरी के पुलिस से मदद मिल सकती है।

Read More दिवंगत सेवानिवृत्त डीजीपी ओमप्रकाश की बेटी ने नंदिनी पार्लर में किया हंगामा

Tags: