पिघल रहे अमरनाथ के प्रतीक शिव हिमलिंग
श्राइन बोर्ड के याद आया प्रकृति का नियम
जम्मू, 11 जुलाई (ब्यूरो)। अमरनाथ यात्रा का प्रतीक हिमलिंग पिघल रहा है। ऐसे में हर बार रक्षा बंधन से पहले ही भक्तों के सांसों की गर्मी और मौसम की गर्मी से तेजी से पिघलता अमरनाथ यात्रा का प्रतीक हिमलिंग एक बार फिर विवाद का मुद्दा बन गया है। अमरनाथ यात्रा श्राइन बोर्ड के अधिकारियों ने इसके पिघलने की प्रक्रिया से पल्ला झाड़ते हुए कहा है कि यह प्राकृतिक प्रक्रिया है पर कश्मीर के पर्यावरणविद इसे मानने को तैयार नहीं हैं जिनका कहना है कि क्षमता से अधिक श्रद्धालुओं को यात्रा में शामिल होने की अनुमति देने से ऐसा हुआ है। चिंता की बात यह है कि इस बार यह यात्रा शुरू होने के 7 दिनों के भीतर ही पिघल गया।
जिस तेजी से हिमलिंग पिघल रहा है उसे रोकने उपाय नाकाफी साबित हो रहे हैं। गुफा में क्षमता से अधिक श्रद्धालुओं के पहुंचने से हिमलिंग को नुकसान पहुंच रहा है। लाखों भक्तों की गर्म सांसों का असर हिमलिंग पर पड़ रहा है। हालांकि श्राइन बोर्ड के अधिकारी कुदरती बताते हैं। श्राइन बोर्ड के अधिकारी कहते हैं कि हिमलिंग को ग्लोबल वार्मिंग प्रभावित कर रही है। वर्ष 1996 के अमरनाथ हादसे के बाद नीतिन सेन गुप्ता कमेटी की सिफारिश थी कि 75 हजार से अधिक श्रद्धालुओं को यात्रा में शामिल न होने दिया जाए। पर ऐसा कभी नहीं हो पाया। इस बार 7 दिनों में डेढ़ लाख श्रद्धालु गुफा तक पहुंचे। 30 जून को बाबा बर्फानी ने पहली बार दर्शन दिया तब शिवलिंग का आकार करीब 18 फीट था। धीरे-धीरे वह अब लगभग पूरी तरह से पिघलने पर है।
बीआरओ, जम्मू कश्मीर पुलिस और ओएनजीसी की खास भूमिका रही
जम्मू, 11 जुलाई (ब्यूरो)। इस बार की अमरनाथ यात्रा में सबसे प्रमुख बीआरओ अर्थात सीमा सड़क संगठन और जम्मू कश्मीर पुलिस की भूमिका रही। इसमें ओएनजीसी का भी योगदान रहा। जम्मू कश्मीर पुलिस के अथक प्रयास और अटूट प्रतिबद्धता की बदौलत, हर साल हजारों श्रद्धालुओं द्वारा की जाने वाली पवित्र अमरनाथ यात्रा एक बार फिर सुचारू रूप से आगे बढ़ी।
दुर्गम भूभाग, अप्रत्याशित मौसम और संभावित सुरक्षा खतरों के बीच इतनी बड़ी तीर्थयात्रा का प्रबंधन कोई आसान काम नहीं है। फिर भी, जम्मू कश्मीर पुलिस ने अन्य सुरक्षा और प्रशासनिक एजेंसियों के साथ मिलकर काम करते हुए इस जटिल अभियान को दक्षता और अनुशासन के एक आदर्श में बदल दिया।
#AmarnathYatra, #IceShivling, #BabaBarfani, #ClimateImpact, #OperationShiva, #PilgrimSafety, #SecurityMeasures