21 दिनों में अमरनाथ पहुंचे साढ़े तीन लाख श्रद्धालु
जम्मू, 23 जुलाई (ब्यूरो)। इस बार अमरनाथ यात्रा के आरंभ होने के मात्र 8 दिन में ही अमरनाथ यात्रा का प्रतीक हिमलिंग पिघल गया पर हिमलिंग के पिघलने के बावजूद आस्था कायम है। कई वर्षां से यात्रा के पहले सप्ताह में हिमलिंग के पिघल जाने के बावजूद भक्तों में आस्था का उत्साह बना रहता है और यात्रा जारी रहती है। इसी उत्साह और आस्था का परिणाम है कि हिमलिंग के पिघल जाने के बावजूद 21 दिनों में यात्रा में शिरकत करने वालों ने साढ़े तीन लाख के आंकड़े को पार कर लिया। इस बार यात्रा शुरू होने से पहले बाबा बर्फानी का आकार करीब 22 फीट था। एक सप्ताह बाद ही यह पूरी तरह से पिघल गया। हिमलिंग के पिघलने के बाद यात्रा में 2 लाख से अधिक श्रद्धालु शामिल हो चुके हैं।
अमरनाथ श्राइन बोर्ड ने हिमलिंग को पिघलने से रोकने के लिए कई कदम उठाए हैं। पहले हेलीकॉप्टर पवित्र गुफा के बाहर कुछ दूरी पर उतरता था। उस समय यह कहा गया कि इसी कारण हिमलिंग जल्द पिघल जाता है। इसके बाद श्राइन बोर्ड ने हेलीकाप्टर को पवित्र गुफा से पांच किमी दूर पंजतरणी में उतारना शुरू किया और इस बार इस सेवा को स्थगित कर दिए जाने के बावजूद हिमलिंग को पिघलने से नहीं बचाया जा सका।
#AmarnathYatra, #HarHarMahadev, #Amarnath2025, #Pilgrims, #3_5LakhYatris, #SpiritualJourney, #JammuAndKashmir, #IceShivling, #Devotion, #ShriAmarnath