मानव तस्करों से बचाई गईं 56 लड़कियां

प. बंगाल से अंधाधुंध हो रही लड़कियों की तस्करी

मानव तस्करों से बचाई गईं 56 लड़कियां

जीआरपी और आरपीएफ की कामयाब कार्रवाई

कोलकाता, 23 जुलाई (एजेंसियां)। पूर्वोत्तर रेलवे के जीआरपी और आरपीएफ ने उत्तर बंगाल के सिलीगुड़ी में मानव तस्करी की एक बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया। न्यू जलपाईगुड़ी (एनजेपी) रेलवे स्टेशन पर सोमवार रात एक संयुक्त कार्रवाई में 56 युवतियों को मानव तस्करी से बचाया। इन सभी को पटना जा रही कैपिटल एक्सप्रेस ट्रेन से रेस्क्यू किया गया। इस मामले में दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। जिन लड़कियों को ले जाया जा रहा थाउनकी उम्र 18 से 31 साल के बीच है बताई जा रही है।

पुलिस के मुताबिक सभी युवतियां पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ीकूचबिहार और अलीपुरद्वार जिलों की रहने वाली बताई जा रही हैं। पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (एनएफआर) के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कपिंजल किशोर शर्मा ने इसकी पुष्टि की है। जानकारी के मुताबिक इन युवतियों से बेंगलुरु की एक कंपनी में नौकरी दिलाने का झांसा दिया गया था। लेकिन सभी को को ट्रेन से बिहार ले जाया जा रहा था। अधिकारियों ने बताया कि जब रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के कर्मियों ने इतनी सारी लड़कियों को ट्रेन में एक साथ सफर देखा तो शक हुआ। उन्होंने लड़कियों से टिकट मांगा तो किसी के पास पास टिकट नहीं था। उनके हाथ पर केवल कोच और सीट नंबर की मुहर लगी हुई थी।

पुलिस ने लड़कियों को ले जा रही महिला और उसके साथी युवक से पूछताछ की तो वे कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। यह कार्रवाई ट्रेन संख्या 13245 डाउन में की गईजिसमें जीतेन्द्र कुमार पासवान और चंद्रिमा कर नामक दो संदिग्धों को अलग-अलग कोचों से पकड़ा गया। दोनों की पहचान सिलीगुड़ी निवासी के रूप में हुई है। पूछताछ में आरोपियों ने दावा किया कि वे इन लड़कियों को बेंगलुरु में मोटर पार्ट्स और आईफोन कंपनी में नौकरी दिलाने के लिए ले जा रहे थे। लेकिन जब लड़कियों और उनके माता-पिता से पूछताछ की गई तो पाया गया कि उन्हें झूठे वादों के जरिए बहलाया-फुसलाया गया था। उनके पास किसी भी प्रकार का रोजगार दस्तावेज नहीं थान ही वे अपने यात्रा विवरण के बारे में कुछ जानती थीं। लड़कियों के हाथों पर स्याही से कोच और बर्थ नंबर तक लिखे गए थे। तस्करों के पास से बरामद सामान के साथ दोनों आरोपियों को पुलिस को सौंप दिया गयाऔर उनके खिलाफ मामला दर्ज किया है। सभी 56 युवतियों को आवश्यक कानूनी औपचारिकताओं के बाद सुरक्षित रूप से छोड़ दिया गया।  

#HumanTrafficking, #JalpaiguriRescue, #56WomenRescued, #RailwayProtectionForce, #GRP, #FalseJobOffers, #WomenSafety, #StopTrafficking

Read More उपराष्ट्रपति चुनाव में जम्मू कश्मीर की कोई भूमिका नहीं